ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

5G को लेकर भारती एयरटेल का प्लान, इस साल शहरी क्षेत्रों में पूरा होगा रोलआउट

MD गोपाल विट्टल ने कहा, 'हमारी सर्विस लगभग 7,000 शहरों में से 3,500 शहरों और कस्बों में पहले से ही है. हम इस साल शहरी और कुछ प्रमुख ग्रामीण क्षेत्रों को कवर कर लेंगे.'
BQP HindiBQ डेस्क
04:50 PM IST, 18 May 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल (Bharti Airtel) इस साल देश के सभी शहरी इलाकों में 5G सर्विसेज को पहुंचाने का काम पूरा कर लेगी. कंपनी को उम्मीद है कि 28,500 करोड़ रुपये का निवेश मिल सकता है. भारती एयरटेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ये जानकारी दी है.

4G पर धीमा किया विस्तार

भारती एयरटेल के MD गोपाल विट्टल (Gopal Vittal) ने कहा कि प्रीमियम 700 मेगाहर्ट्ज बैंड स्पेक्ट्रम के लिए बोली नहीं लगाने और गैर-स्टैंडअलोन 5G नेटवर्क को चुनने से कम लागत पर बेहतर कवरेज हो रहा है.

MD गोपाल विट्टल ने कहा, 'हमारी सर्विस लगभग 7,000 शहरों में से 3,500 शहरों और कस्बों में पहले से ही है. हम इस साल शहरी और कुछ प्रमुख ग्रामीण क्षेत्रों को कवर कर लेंगे.' उन्होंने कहा कि कंपनी ने 4G नेटवर्क की क्षमता का विस्तार करना बंद कर दिया है क्योंकि जिन इलाकों में 5G लॉन्च किया गया है वहां 30% तक ट्रैफिक ऑफलोड हो रहा है. उन्होंने कहा कि कंपनी ने टॉप 200 शहरों में काम करना शुरू कर दिया है.

पैन इंडिया 5G नेटवर्क

भारत में कंपनी का कैपिटल एक्सपेंडिचर मार्च 2023 तिमाही में एक साल पहले के 4,276.7 करोड़ रुपये के मुकाबले दोगुना बढ़कर 8,989.4 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी ने 6,647.1 करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर का अधिकांश हिस्सा मोबाइल बिजनेस में लगाया गया क्योंकि कंपनी पैन इंडिया 5G नेटवर्क को बनाने में लगी है.

Q4 में एयरटेल का ARPU बिना किसी बदलाव के 193 रुपये रहा है. हालांकि सालाना आधार पर ये 178 रुपये से बढ़कर 193 रुपये रही है. वित्त वर्ष 2023 में एयरटेल का मोबाइल सर्विस एनुअल रेवेन्यू 21% बढ़कर 75,924.6 करोड़ रुपये हो गया, जो कि वित्त वर्ष 22 में 62,915.1 करोड़ रुपये था.

भारती एयरटेल का नेट प्रॉफिट एक साल पहले के 4,255 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,346 करोड़ रुपये हो गया है. भारती एयरटेल का ऑपरेशनल रेवेन्यू 14.31% बढ़कर 36,009 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, ये मार्च 2022 की तिमाही में 31,500.3 करोड़ रुपये था.

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT