ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Vodafone Layoffs: 11,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी वोडाफोन, CEO ने बताया पूरा प्लान

कंपनी ने कहा कि अगले साल इनकम में और गिरावट आने की आशंका है.
BQP HindiBQ डेस्क
01:51 PM IST, 16 May 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

Vodafone Job Cuts: वोडाफोन 11,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगा. कंपनी की CEO मार्गेरिटा डेला वैले ने कहा कि कंपनी में भारी बदलाव की जरूरत है. उन्होंने कहा कि नया वित्त वर्ष कंपनी के लिए अच्छा नहीं रहने का अनुमान है, कंपनी की कमाई में बहुत कम या नहीं के बराबर ग्रोथ देखने को मिलेगी.

कंपनी की ओर से ये ऐलान पहली तिमाही के आंकड़ों के बाद बाद किया गया है. CEO ने कहा कि इस साल की आय काफी हद तक सपाट ही रहेगी क्योंकि कंपनी नौकरियों में कटौती करेगी और कॉरपोरेट स्ट्रक्चर को सरल बनाएगी.

EBITDA $1450 करोड़ रहने का अनुमान

इंग्लैंड स्थित कंपनी न्यूबरी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि लीज के बाद अगले साल मार्च अंत तक EBITDA (Earnings before interest, taxes, depreciation and amortization) €13.3 बिलियन ($14.5 billion) रह सकता है

कंपनी ने कहा कि वो 11,000 नौकरियों में कटौती करेगी साथ ही अपने जर्मन कारोबार को उबारने पर फोकस करेगी और स्पेन में "रणनीतिक समीक्षा" शुरू करेगी.

कंपनी की CEO डेला वैले पर लगे आरोप

कंपनी की CEO डेला वैले पहले अंतरिम CEO और CFO पद पर कार्यरत थीं, उनको पिछले महीने ही परमानेंट CEO बनाया गया है. उन पर लगाया जाता रहा है कि कंपनी को उबारने की कोशिश में शेयर की कीमत गिर गई, और कंपनी अपने विशाल ग्लोबल ऑपरेशंस को मजबूत करने में मुश्किलों का सामना कर रही है.

इस बयान पर CEO वैले ने कहा कि वो अपने ग्राहकों की क्वालिटी सर्विस देने पर फोकस कर रही हैं, साथ ही वोडाफोन बिजनेस यूनिट को बढ़ाने पर अपना ध्यान लगाएंगी.

CEO डेला वैले ने क्या कहा

कंपनी की CEO डेला वैले ने कहा कि हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए वोडाफोन को बदलाव करना होगा. मेरी प्राथमिकताएं ग्राहक, सरलीकरण और ग्रोथ है. हम अपने संगठन को सरल बनाएंगे और फिर से मजबूत होकर बाजार में कंपटीशन करेंगे.

वोडाफोन ने पिछले हफ्ते कहा था कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) समर्थित कंपनी के CEO Hatem Dowidar, जो वोडाफोन के पूर्व कार्यकारी अधिकारी हैं, बोर्ड में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायेरक्टर के रूप में शामिल होंगे.

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT