ADVERTISEMENT

यूनाइटेड ब्रुवरीज ने हेनेकेन सिल्वर ड्रॉट बीयर किया लॉन्च

कंपनी महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे और पुणे में प्रीमियम बार और पब में प्रोडक्ट बेचेगी.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी06:40 PM IST, 28 Nov 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश की सबसे बड़ी बियर बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड ब्रुवरीज लिमिटेड (United Breweries Ltd) ने हेनेकेन सिल्वर ड्रॉट बीयर को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी प्रीमियम बीयर कैटेगरी में कारोबार का विस्तार करना चाहती है.

विस्तार की योजना

यूनाइटेड ब्रुवरीज उपभोक्ताओं को पार्टी और दूसरे मौकों के लिए प्रीमियम बियर उपलब्ध करना चाहती है. शुरुआत में कंपनी महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे और पुणे के प्रीमियम बार और पब में प्रोडक्ट बेचेगी. इसके साथ ही कंपनी चालू वित्तीय वर्ष यानी की FY24 में कर्नाटक में विस्तार करने की योजना बना रही है.

यूनाइटेड ब्रुअरीज के CEO विवेक गुप्ता ने कहा है कि हम बेहतर और फ्रेश बियर की मांग को जानते हैं. हेनेकेन सिल्वर के साथ हम नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से तैयार 100% माल्ट-ब्रू की पेशकश कर रहे हैं. विवेक गुप्ता ने बताया कि उन्हें विश्वास है कि भारत में बीयर के शौकीनों की नई पीढ़ी को हेनेकेन सिल्वर ड्रॉट बीयर पसंद आएगी.

यूनाइटेड ब्रुवरीज का किंगफिशर देश में सबसे बड़ा बियर ब्रैंड है, हेनेकेन ब्रैंड के अलावा देश में ड्रॉट बियर के तीन वेरिएंट हैं, जिनमें हेनेकेन ओरिजिनल, हेनेकेन 0.0 और हेनेकेन सिल्वर शामिल हैं. कंपनी भारत में 'अम्स्टेल ब्रू' (Amstel Brew) भी बेचती है.

मंगलवार को BSE पर यूनाइटेड ब्रुवरीज के शेयर 1.78% बढ़कर 1,612.55 रुपये/शेयर पर बंद हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT