ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नहीं रहे हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन SP हिंदुजा, 87 साल की उम्र में निधन

हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन श्रीचंद परमानंद हिंदुजा का बुधवार को लंदन में निधन हो गया है.
BQP Hindiराघव वाधवा
08:06 PM IST, 17 May 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

हिंदुजा ग्रुप (Hinduja Group) के चेयरमैन और चारों हिंदुजा भाइयों में सबसे बड़े भाई श्रीचंद परमानंद हिंदुजा (SP Hinduja) का बुधवार को लंदन में निधन हो गया है. वो कुछ समय से बीमार चल रहे थे. उनकी उम्र 87 साल थी. परिवार के एक प्रवक्ता के मुताबिक, उनके तीनों भाइयों गोपीचंद, प्रकाश, अशोक और पूरे हिंदुजा परिवार ने भारी दिल के साथ बताया कि परिवार के मुखिया और हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन SP हिंदुजा का निधन हो गया है.

बयान में कहा गया है कि उनका जाना एक बड़ा खालीपन छोड़कर गया है, क्योंकि हमेशा से सभी भाई चार अलग-अलग शरीर और एक आत्मा रहे हैं. SP हिंदुजा के पिता परमानंद दीपचंद हिंदुजा ने हिंदुजा ग्रुप की शुरुआत की थी. ये एक डायवर्सिफाइड बिजनेस ग्रुप है. ग्रुप की कंपनियां बैंकिंग, फाइनेंस, परिवहन, ऊर्जा, तकनीक, मीडिया और रिन्यूएबल सेक्टर्स में काम करती हैं.

1952 में कारोबार में रखा कदम

हिंदुजा ग्रुप की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, SP, साल 1952 में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद पारिवारिक कारोबार से जुड़े थे. अपने भाइयों के साथ मिलकर वे हिंदुजा ग्रुप के कारोबार को अलग-अलग देशों में ले गए. अब ये ग्रुप एशिया, मिडिल ईस्ट, यूरोप और अमेरिका में भी मौजूद है.

SP हिंदुजा की पत्नी मधु हिंदुजा का इस साल की शुरुआत में 82 साल की उम्र में निधन हो गया था. उनकी दो बेटियां- शानू और वीनू हैं. इससे पहले उनके बेटे धरम का साल 1992 में निधन हो गया था.

बोफोर्स विवाद

SP हिंदुजा ब्रिटेन के नागरिक थे. उनका निधन लंदन में हुआ है. SP और उनके भाइयों गोपीचंद और प्रकाश पर '80 के दशक में स्वीडन की हथियार कंपनी एबी बोफोर्स को भारत सरकार से कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने में मदद करने के लिए करीब 81 मिलियन SEK की गैर-कानूनी कमीशन लेने का आरोप लगा था. हालांकि, कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया था.

BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT