रिलायंस जियो (Reliance Jio) इंफोकॉम लिमिटेड ने अपनी वायरलेस इंटरनेस सर्विसेज जियो एयर फाइबर (Jio AirFiber) की आठ बड़े शहरों में शुरुआत की है. कंपनी ने ये शुरुआत अपनी होम ब्रॉडबैंड सर्विस कवरेज को कई गुना बढ़ाने के मकसद से की है. जिन शहरों से ये नई सेवाएं शुरू की गईं हैं वो हैं अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और पुणे.
इस सर्विस को घर और दफ्तर दोनों के लिए तैयार किया गया है. इसमें एक गीगाबाइट्स प्रति सेकेंड तक की स्पीड मिलती है, जो इसे हाई-डेफिनेशन वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग और बिना किसी रूकावट के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के अनुभव को बेहतर बनाती है.
सबसे सस्ता प्लान 599 रुपये का है, जिसमें 30 दिनों के लिए 30 Mbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलता है. जबकि, सबसे महंगा प्लान 3,999 रुपये का है, जिसमें एक महीने के लिए 1 Gbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा उपलब्ध होता है.
जियो एयर फाइबर 550 से ज्यादा डिजिटल टीवी चैनलों को सपोर्ट करता है. यूजर्स को 16 OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिलता है, जिनमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, जियो सिनेमा प्रीमियम शामिल हैं. यूजर्स इस सब्सक्रिप्शन का फायदा उठा सकते हैं और इन ऐप्स को अपनी पसंद के मुताबिक किसी भी डिवाइस जैसे TV, लैपटॉप, मोबाइल या टैबलेट पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.