Campa Cola: रिलांयस ने 50 साल पुराने ब्रैंड को नए अंदाज में किया लॉन्च

आइकॉनिक सॉफ्ट ड्रिंक ब्रैंड एक नए रंग-रूप में बाजार में दस्तक देने को तैयार है.
BQP Hindiमंगलम मिश्र
Last Updated On  09 March 2023, 7:26 PMPublished On   09 March 2023, 7:26 PM
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

कैंपा (Campa). 50 साला पुराना आइकॉनिक ब्रैंड एक नए अवतार में दस्तक देने को तैयार है. रिलायंस रिटेल की सब्सिडियरी, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने आज कैंपा कोल्ड ड्रिंक को बाजार में उतार दिया है.

3 फ्लेवर्स में कैंपा

गुरुवार को कंपनी ने कैंपा के 3 नए फ्लेवर्स लॉन्च करने की जानकारी दी. कंपनी कैंपा कोला, कैंपा लेमन और कैंपा ऑरेंज के 3 नए फ्लेवर्स के साथ बाजार में आ रही है.

रिलायंस कंज्यूमर के अनुसार, कैंपा शब्द दशकों से लोगों के बीच लोकप्रिय रहा है. एक ऐसा ब्रैंड, जिसका नाम कंज्यूमर के मन में बहुत भीतर तक समाया है.

22 करोड़ में खरीदा
रिलायंस ने कैंपा को उसकी पेरेंट कंपनी 'प्योर ड्रिंक्स' ग्रुप से 22 करोड़ रुपये में खरीदा था.

पेप्सिको (Pepsico) और कोका कोला (Coca-Cola) से टक्कर

भारत में दो बड़े सॉफ्ट ड्रिंक ब्रैंड हैं, कोका-कोला और पेप्सिको. भारतीय बाजार में कैंपा की दिलचस्प भिड़ंत इन दोनों से होगी. दिलचस्प तो ये भी है कि 90 के दशक में पेप्सी और कोका-कोला के बढ़ते बाजार और गला-काट प्रतिस्पर्धा की वजह से ही कैंपा को बाहर होना पड़ा था.

5 पैक साइज में होगी उपलब्ध

कंपनी ने कैंपा को 5 तरह के पैक साइज में लाने का निर्णय लिया है. कंपनी 200 mL के कंज्पशन पैक के साथ ही शेयरिंग पैक में 500ml, 600ml के दो पैक उतारेगी. फैमिली पैक के लिए 1,000ml और 2,000ml के दो पैक साइज उपलब्ध होंगे.

कितनी होगी कीमत?

रिलायंस कंज्यूमर, अमेरिका की दोनों कंपनियों पेप्सिको और कोका कोला से कम दाम में कैंपा को बेचने का प्लान बना चुकी है. Jiomart की वेबसाइट पर, कैंपा की 2 लीटर की बोतल 59 रुपये में उपलब्ध है. जबकि इसके मुकाबले कोका-कोला की 2 लीटर की बोतल 70 रुपये में और पेप्सी की 2.25 लीटर की बोतल 66 रुपये में मिल रही है. वहीं, कैंपा की आधा लीटर की बोतल, 20 रुपये में उपलब्ध होगी.

कैंपा को तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से लॉन्च किया जा रहा है. इसके अलावा ये Jio Mart और रिलायंस रिटेल के आउटलेट्स पर मिल सकेगी.

BQP Hindi
फॉलो करें