ADVERTISEMENT

Paytm Q3 Results: कंपनी का घाटा कम होकर 392 करोड़ रुपये हुआ

पेटीएम की ओर से आउटस्टैंडिंग लोन डिस्बर्समेंट तिमाही दर तिमाही आधार पर 36% बढ़कर 9,958 करोड़ रुपये रहा है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:20 AM IST, 04 Feb 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 कम्यूनिकेशंस ने दिसंबर तिमाही में अपना घाटा कम करके 392.1 करोड़ कर लिया है, जो कि पहले दूसरी तिमाही में 571.5 करोड़ रुपये रहा था. जबकि एनालिस्ट्स का अनुमान 529.4 करोड़ रुपये घाटे का था.

पेटीएम Q3 नतीजे (QoQ)

  • आय 8% बढ़कर 2,062 करोड़ रुपये रही, जबकि अनुमान 2,120.4 करोड़ रुपये का था

  • एबिटा घाटा कम होकर 330.70 करोड़ रुपये रहा है जो कि पहले 537.8 करोड़ रुपये था

कंपनी के CEO विजय शेखर शर्मा ने कहा कि 'मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारी कंपनी ने दिसंबर 2022 तिमाही में ही ESOP कॉस्ट प्रॉफिटेबिलिटी से पहले EBITDA का यह लक्ष्य हासिल कर लिया है. ये हमारे गाइडेंस से तीन तिमाही आगे है.'

पेटीएम की ओर से आउटस्टैंडिंग लोन डिस्बर्समेंट तिमाही दर तिमाही आधार पर 36% बढ़कर 9,958 करोड़ रुपये रहा है.कुल लोन का आधे से ज्यादा पोस्ट पेड या 'बाय नाउ पे लेटर' लोन थे, जिनकी वैल्यू 5,202 करोड़ रुपये थी, जो 28% ज्यादा रहा.

ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू सितंबर के 3.2 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 3.5 लाख करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले GMV 2.5 लाख करोड़ रुपए था.

पिछली तिमाही में 8 करोड़ के मुकाबले इसका मंथली ट्रांजैक्शन अक्टूबर से दिसंबर तक बढ़कर 8.5 करोड़ रहा है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT