ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

NDTV अलग-अलग भारतीय भाषाओं में 9 न्यूज चैनल शुरू करेगा

मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद चैनलों की लॉन्च की तारीख स्टॉक एक्सचेंज को सूचित की जाएगी.
BQP HindiBQ डेस्क
10:23 AM IST, 18 May 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

NDTV (New Delhi Television Ltd.) विभिन्न भारतीय भाषाओं में 9 न्यूज चैनल शुरू करेगा. 17 मई को हुई बोर्ड बैठक में ये फैसला लिया गया है. इसके लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की अनुमति लेने के प्रस्ताव को बोर्ड ने मंजूरी दे दी है.

मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद चैनलों के लॉन्च करने की तारीख के बारे में स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया जाएगा. बता दें कि AMG मीडिया नेटवर्क्स ने एक सब्सिडियरी के जरिए 30 दिसंबर 2022 को राधिका रॉय और प्रणय रॉय से NDTV में 27.26% हिस्सा खरीदा था जिसके बाद AMG मीडिया की NDTV में कुल हिस्सेदारी 64.71% हो गई है.

कंटेंट मार्केटिंग की भी योजना

NDTV ने इसी महीने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि कंपनी का नया मैनेजमेंट अब कंटेंट और मार्केटिंग-डिस्ट्रिब्यूशन में निवेश करने की योजना बना रहा है, जिससे लॉन्ग टर्म ग्रोथ हासिल की जा सके और सभी सेगमेंट में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई जा सके.

1 मई को FY23 के नतीजे आने के बाद अदाणी ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन, गौतम अदाणी ने कहा था, 'अदाणी ग्रुप का ये सौभाग्य है कि हमें NDTV को विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और टैलेंट के साथ आगे बढ़ाने और इसे एक मल्टी-प्लेटफॉर्म ग्लोबल समाचार संस्थान में बदलने का मौका मिला है'.

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT