ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

NCLT की SpiceJet को लेसर्स के साथ सेटलमेंट की सलाह

स्पाइसजेट की इंसॉल्वेंसी की गई ये 5 याचिकाएं लेसर्स द्वारा दायर की गई हैं, हालांकि इन याचिकाकर्ताओं में कोई वित्तीय संस्थान जैसे बैंक शामिल नहीं है.
BQP HindiBQ डेस्क
BQP Hindi06:01 PM IST, 05 Sep 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) की इंसॉल्वेंसी के लिए 5 याचिकाएं दायर की गई हैं. आज ये जानकारी देते हुए NCLT ने स्पाइसजेट को कर्जदाताओं के साथ सेटलमेंट कर लेने की सलाह दी.

स्पाइसजेट की इंसॉल्वेंसी की गई ये 5 याचिकाएं लेसर्स द्वारा दायर की गई हैं, हालांकि इन याचिकाकर्ताओं में कोई वित्तीय संस्थान जैसे बैंक शामिल नहीं है.

NCLT ने एयरलाइन को कोर्ट के बाहर लेसर्स के साथ सेटलमेंट करने की सलाह दी.

कौन-कौन शामिल?

इन याचिककर्ताओं में आफ्टर विलिस लीज फाइनेंस, एयरकासेल एंड विल्मिंगटन, सेलेस्टियल एविएशन सर्विसेज ने भी NCLT के पास एयरलाइन कंपनी की इंसॉल्वेंसी की याचिका दायर की है.

8 मई 2023 को NCLT ने एयरकासेल की याचिका पर स्पाइसजेट से जवाब मांगा था. वहीं, 25 मई को, स्पाइसजेट का जवाब पाने के लिए एयरकासेल ने कुछ समय के लिए एयरलाइन को स्थगित करने का अनुरोध किया था. इसके जवाब में, एयरकासेल की इंसॉल्वेंसी याचिका की वैधता को चुनौती देते हुए स्पाइसजेट ने आवेदन किया.

इसके साथ ही एयरलाइन कंपनी ने एयरकासेल द्वारा दूसरी बार दी गई इंसॉल्वेंसी और विल्मिंगटन द्वारा दी गई इंसॉल्वेंसी याचिका पर भी सवाल उठाए हैं.

15 सितंबर को सुनवाई संभव

स्पाइसजेट के खिलाफ दायर की गई सभी याचिकाएं NCLT के पास लंबित हैं, जिन पर 15 सितंबर को सुनवाई होने का अनुमान है.

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT