ADVERTISEMENT

MRF का शेयर पहुंचा ₹1 लाख के पार, 23 साल में हजार से लखटकिया हुआ शेयर!

आज यानी 13 जून को MRF के शेयर ने कैश सेगमेंट में 1 लाख के स्तर को पार कर लिया. वहीं 8 मई 2023 को फ्यूचर्स में शेयर ने इंट्रा-डे में 1 लाख रुपये के स्तर को हिट किया था.
NDTV Profit हिंदीजितेन्द्र ज्योति
NDTV Profit हिंदी02:28 PM IST, 08 May 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश की बड़ी टायर कंपनी MRF (Madras Rubber Factory) ने आज शेयर मार्केट में इतिहास बना दिया. 1 लाख रुपये के स्तर को हिट करने वाला, ये पहला स्टॉक बन गया. आज यानी 13 जून को शेयर ने कैश सेगमेंट में 1 लाख रुपये के स्तर को पार कर गया.

MRF के शेयर ने अपनी लिस्टिंग के करीब 30 साल बाद आज इंट्रा डे में 1,00,439.95 रुपये की ऊंचाई को छुआ.

इसके पहले 8 मई 2023 को फ्यूचर्स में शेयर ने इंट्रा-डे में 1 लाख के स्तर को छू लिया. हालांकि उस दिन कैश सेगमेंट में ये 99935.5 रुपये के लेवल तक ही पहुंच पाया था.

हजार से लखटकिया शेयर का सफर!

MRF के शेयर को पीछे मुड़कर अगर देखें तो साल 1992 में ही 1000 रुपये के स्तर छू लिया था. बाद में काफी उतार-चढ़ाव के बाद 2012 को शेयर ने 10,000 रुपये के स्तर को छुआ. साल 2016 में 50000 रुपये का माइलस्टोन पूरा किया. जनवरी 2021 में ये 90000 के स्तर को पार कर गया. करीब ढाई साल बाद यानी आज 13 जून को MRF के शेयर ने 1 लाख रुपये की ऐतिहासिक ऊंचाई को पार किया है.

गुब्बारे बनाने से हुई थी कंपनी की शुरुआत

MRF का पूरा नाम मद्रास रबर फैक्ट्री है. 1946 में टॉय बैलून बनाने से इस कंपनी की शुरुआत हुई थी. साल 1960 के बाद से MRF ने टायर बनाना शुरू किया. आज ये कंपनी भारत की सबसे बड़ी टायर बनाने वाली कंपनी है. 60 से ज्यादा देशों में कंपनी की पहुंच है.

MRF कंपनी की बड़ी बातें

  • एक अनुमान के मुताबिक, देश में टायर इंडस्ट्री का मार्केट करीब 63,000 करोड़ रुपये का है

  • टायर सेगमेंट में MRF मार्केट लीडर है

  • MRF का टायर इंडस्ट्री में मार्केट शेयर करीब 28% है

  • JK टायर, CEAT टायर MRF के कंपटीटर हैं.

MRF का अन्य कारोबार

टायर बनाने वाली कंपनी MRF का मुख्यालय चेन्नई में है. ये टायर के अलावा ट्यूब, कन्वेयर बेल्ट, पेंट, खिलौने बनाने का काम करती है. MRF दुनिया की दूसरी टायर कंपनी है जो सबसे मजबूत AAA ब्रैंड ग्रेड का टायर बनाती है.

MRF से जुड़े कई बड़े स्टार प्लेयर

MRF के विज्ञापनों में नजर आने वाले चेहरों की बात करें तो सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, स्टीव वॉ जैसे दिग्गज कंपनी का चेहरा रह चुके हैं. मौजूदा समय में विराट कोहली कंपनी का चेहरा हैं. कंपनी ने रोहित शर्मा, गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ियों को भी स्पॉन्सर किया है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT