ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

iPhone की सप्लायर Foxconn ने बेंगलुरु में खरीदी 300 एकड़ जमीन

एप्पल ने जब से चीन से अलग दूसरी जगहों पर विकल्प तलाशने शुरू किए हैं, फॉक्सकॉन ने भारत के टेक हब बेंगलुरु के हवाई अड्डे के पास देवनहल्ली में जमीन खरीदी है
BQP HindiBQ डेस्क
09:44 AM IST, 10 May 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

एप्पल का बिजनेस धीरे-धीरे चीन से खिसक कर भारत में शिफ्ट हो रहा है, बीते कुछ दिनों में ये भी साफ हुआ है कि एप्पल के CEO टिम कुक का भरोसा भारत पर बढ़ा है.

इस बीच खबर है कि आईफोन की सबसे बड़ी सप्लायर और ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज फॉक्सकॉन (Foxconn) ने बेंगलुरु के बाहरी इलाके में 300 एकड़ जमीन खरीदी है. ये खबर लंदन स्टॉक एक्सचेंज की फाइलिंग पता चली है.

फॉक्सकॉन एप्पल की सबसे बड़ी सप्लायर

फॉक्सकॉन जिसे उसके आधिकारिक नाम हॉन हाई प्रिसिजन कंपनी (Hon Hai Precision Company Limited) के नाम से जाना जाता है, दुनिया का सबसे बड़ा कॉन्ट्र्रैक्ट इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर और एप्पल (Apple) के आईफोन का सबसे प्रमुख असेंबलर है.

एप्पल ने जब से चीन से अलग दूसरी जगहों पर विकल्प तलाशने शुरू किए हैं, फॉक्सकॉन ने भारत के टेक हब बेंगलुरु के हवाई अड्डे के पास देवनहल्ली में जमीन खरीदी है. कंपनी की एक सब्सिडियरी कंपनी ने वियतनाम के न्घे एन प्रांत (Nghe An) में 4,80,000 वर्ग मीटर साइट के लिए 178.12 करोड़ रुपये (वियतनामी डोंग 509,500,800,000) में लैंड यूज राइट खरीदे हैं.

एप्पल ने भारत में खोले दो स्टोर

एप्पल ने हाल ही में मुंबई और नई दिल्ली में अपने पहले दो रिटेल स्टोर खोले है और साथ ही 2019 में तमिलनाडु में अपने प्लांट से भारत में आईफोन का निर्माण शुरू किया.

ब्लूमबर्ग न्यूज ने मार्च में खबर दी थी कि अज्ञात स्रोतों का हवाला देते हुए फॉक्सकॉन कर्नाटक में एक नए कारखाने में 5,741.68 करोड़ रुपये या 700 मिलियन डॉलर का निवेश करने की योजना बना रही थी.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई ने 3 मार्च को ट्वीट किया कि 'एप्पल आईफोन जल्द ही राज्य में बनाए जाएंगे और लगभग 1,00,000 नौकरियां पैदा करेंगे'

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT