ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अदाणी ग्रुप के शेयरों में तूफानी तेजी से LIC को फायदा, निवेश पर ₹18,400 करोड़ की रिकवरी

24 मई को बाजार बंद होने तक अदाणी ग्रुप में LIC के निवेश की वैल्यू 44,750 करोड़ रुपये हो गई. हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद बने निचले स्तर से LIC के निवेश की वैल्यू में 18,400 करोड़ रुपये की रिकवरी आई.
BQP HindiBQ डेस्क
10:12 PM IST, 24 May 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

अदाणी ग्रुप (Adani Group) को SC एक्सपर्ट कमिटी से क्लीनचिट मिलने के बाद से ही ग्रुप कंपनियों के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है. शेयरों में रिकवरी के साथ ही, अदाणी ग्रुप में LIC के निवेश में भी 18,400 करोड़ रुपये की रिकवरी हुई है.

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अदाणी ग्रुप में LIC के निवेश की वैल्यू में भी गिरावट आई थी. इसके बाद अदाणी ग्रुप ने तथ्यों के साथ हिंडनबर्ग रिपोर्ट का खंडन किया और बताया कि ये रिपोर्ट ग्रुप की छवि खराब करने और उनके FPO को नुकसान पहुंचाने के मकसद से निकाली गई थी. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट की तरफ से गठित एक्सपर्ट कमिटी ने भी अदाणी ग्रुप को क्लीन चिट दी. ग्रुप के शेयरों में रिकवरी तो पहले ही आनी शुरू हो गई थी लेकिन SC कमिटी की क्लीन चिट के बाद जबरदस्त तेजी देखने को मिली. अदाणी ग्रुप शेयरों में अब तक निचले स्तरों से 50% से ज्यादा की रिकवरी हो गई है.

अदाणी ग्रुप के शेयरों में रिकवरी के पीछे ग्रुप की तरफ से लगातार कर्ज कम करने की मुहिम का खासा योगदान रहा. इसके साथ ही GQG पार्टनर्स जैसे बड़े वित्तीय संस्थान के निवेश से, आम निवेशक का भरोसा भी बढ़ा है.

अदाणी ग्रुप शेयरों में LIC की हिस्सेदारी

31 मार्च 2023 तक, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोंस में LIC की हिस्सेदारी 9.12%, अदाणी एंटरप्राइजेज में 4.26%, अंबुजा सीमेंट्स में 6.3%, ACC में 6.41%, अदाणी ग्रीन में 1.36%, अदाणी टोटल गैस में 6.02% और अदाणी ट्रांसमिशन में 3.68% है.

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT