ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत की GDP 4 ट्रिलियन डॉलर नहीं हुई, लेकिन बहुत करीब पहुंची

वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की नॉमिनल GDP या वास्तविक GDP $3.3 ट्रिलियन तक पहुंच गई है.
BQP Hindiपल्लवी नाहाटा
BQP Hindi06:56 PM IST, 20 Nov 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

भारत (India), इस समय दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. हालांकि अभी देश की GDP फिलहाल $4 ट्रिलियन के आंकड़े को नहीं छू पाई है, लेकिन इस नई ऊंचाई तक पहुंचने से बहुत दूर भी नहीं है.

दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट बहुत वायरल हुआ, जिसमें भारत की GDP $4 ट्रिलियन हो जाने का दावा किया जा रहा था. एक नई उपलब्धि के तौर पर कई सोशल मीडिया चैनलों ने इसे हाथो-हाथ लिया. हालांकि बाद में पता चला कि ये स्क्रीनशॉट सही नहीं है. खैर....

आंकड़े क्या कहते हैं?

वित्त वर्ष 2022-23 की बात करें, तो भारत की नॉमिनल GDP या वास्तविक GDP 272.41 लाख करोड़ रुपये रही. इसे डॉलर टर्म की ग्रोथ भी जोड़ दें, तो कुल GDP बनेगी $3.3 ट्रिलियन की.

FY24 के लिए बजट अनुमान के मुताबिक, भारत की नॉमिनल GDP 301.75 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी. पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले ये करीब 10.5% की सालाना ग्रोथ है. इससे भारत की कुल इकोनॉमी $3.6 ट्रिलियन हो जाएगी.

एनालिस्ट्स की राय

बार्क्लेज इंडिया के चीफ इकोनॉमिस्ट राहुल बजोरिया अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखते हैं, 'भारत जिस तरह से ग्रोथ कर रहा है, उसके हिसाब से 2024 के अंत तक या 2025 की शुरुआत तक $4 ट्रिलियन का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकेगा.' इस वित्त वर्ष, भारत की नॉमिनल GDP 300 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जो करेंसी एक्सचेंज रेट पर लगभग $3.65 ट्रिलियन की इकोनॉमी हो जाएगी.

हम आपको बता दें कि राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय तिमाही आधार पर भारत की GDP का आंकलन करता है.

31 नवंबर को जुलाई-सितंबर 2023 के आंकड़े जारी किए जाएंगे. मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल-जून तिमाही में, रियल GDP 40.37 लाख करोड़ हो जाने का अनुमान है, जो सालाना आधार पर 7.8% की ग्रोथ है. मौजूदा रेट पर नॉमिनल GDP 8% की ग्रोथ के हिसाब से 70.67 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी.

BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT