ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गो फर्स्ट की सभी उड़ानें 28 मई तक रद्द, रिफंड के लिए शुरू की नई वेबसाइट

Flights cancelled: गो फर्स्ट एयरलाइंस ने 28 मई तक अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं. एयरलाइन ने कहा है कि यात्रियों को रिफंड जल्द मिल जाएगा.
BQP HindiBQ डेस्क
03:36 PM IST, 26 May 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

'दिवालिया' प्रकिया के दौर से गुजर रही एयरलाइन गो फर्स्ट (Go First) ने अब 28 मई तक सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं. गो फर्स्ट ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है, जिसमें एयरलाइन ने बताया है कि ऑपरेशनल (परिचालन) संबंधी दिक्कतों के कारण ये फैसला लिया गया है. बता दें कि इसके पहले गो फर्स्ट की फ्लाइट्स 26 मई, 2023 तक कैंसिल थीं.

गो फर्स्ट ने ट्वीट कर दी जानकारी

गो फर्स्ट ने ट्वीट किया है कि हमें ये सूचित करते खेद हो रहा है कि ऑपरेशनल (परिचालन) संबंधी दिक्कतों के कारण 28 मई 2023 तक सभी उड़ानें रद्द करने का फैसला लिया है. यात्रियों को जल्द ही रिफंड मिल जाएगा.

गो फर्स्ट ने आगे लिखा कि कंपनी आपकी पूरा सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है. कंपनी ने परिचालन संबंधित दिक्कतों को दूर करने के लिए आवेदन किया है. जल्द ही बुकिंग शुरू करेंगे.

गो फर्स्ट ने रिफंड के लिए नई वेबसाइट शुरू की

यात्रियों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए गो फर्स्ट ने रिफंड के लिए नई वेबसाइट भी शुरू की है. https://bit.ly/3MPFlwf इस लिंक पर क्लिक करके रिफंड प्रोसेस किया जा सकता है. कंपनी के मुताबिक यात्री वेबसाइट में मौजूद क्लेम गाइड को ध्यानपूर्वक पढ़ें और रिफंड के लिए प्रोसेस करें.

उड़ानें जल्द शुरू होने की उम्मीद

गो फर्स्ट ने ट्वीट के जरिए यात्रियों को धैर्य के लिए धन्यवाद देते हुए लिखा कि जैसा कि आप जानते हैं, कंपनी ने तत्काल रिजॉल्यूशन और ऑपरेशंस के लिए एक आवेदन दायर किया है. हम फिर से बुकिंग जल्द ही शुरू करने में सक्षम होंगे.

कर्मचारियों को भेजा था पत्र

गो फर्स्ट एयरलाइन ने मंगलवार यानी 23 मई को अपने कर्मचारियों को भेजे पत्र में कहा था कि 'DGCA आने वाले दिनों में हमारी तैयारियों की जांच करने के लिए एक ऑडिट करेगा. एक बार नियामक द्वारा मंजूरी मिलने के बाद हम जल्द दोबारा उड़ानें शुरू कर देंगे.' गो फर्स्ट ने कहा था कि 'सरकार ने हमें बहुत सहयोग किया है और एयरलाइन को जल्द से जल्द ऑपरेशन शुरू करने के लिए कहा है.'

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT