FM on Adani Group: अदाणी ग्रुप पर वित्त मंत्री का लोक सभा में जवाब, मजबूत ग्रोथ और एसेट देख कर ही बैंकों ने दिए लोन

लोक सभा में अदाणी ग्रुप को बैंकों और इंश्योरेंस कंपनियों की तरफ से दिए गए लोन के सवाल पर वित्त मंत्री ने ये डिटेल जानकारी दी है.
BQP Hindiविकास कुमार
Last Updated On  13 March 2023, 8:06 PMPublished On   13 March 2023, 8:06 PM
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

लोक सभा में वित्त मंत्री ने अदाणी ग्रुप (Adani Group) में बैंकों और इंश्योरेंस कंपनियों के एक्सपोजर से जुड़े सवाल पर जवाब दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा है कि पब्लिक सेक्टर बैंकों ने सरकार को ये बताया है कि उन्होंने अदाणी ग्रुप के प्रोजेक्ट, कैश फ्लो, रिस्क फैक्टर्स, सिक्योरिटी और प्रोजेक्ट्स से होने वाली आय का अंदाजा लगा कर ही ग्रुप को लोन दिया है. बैंकों ने बताया है कि उन्होंने अदाणी ग्रुप को सिर्फ मार्केट कैप देख कर लोन नहीं दिया है.

वित्त मंत्री की तरफ से लोक सभा में दिए गए बयान के मुताबिक, LIC का अदाणी ग्रुप में 31 दिसंबर 2022 तक 6,347 करोड़ रुपये का एक्सपोजर था. ये एक्सपोजर 5 मार्च 2023 को घटकर 6,182 करोड़ रुपये पर आ गया है. इसके अलावा 5 अन्य पब्लिक सेक्टर जनरल इंश्योरेंस कंपनियों ने सरकार को जानकारी दी है कि उनका अदाणी ग्रुप की कंपनियों में कोई एक्सपोजर नहीं है.

बैंकों की तरफ से अदाणी ग्रुप की कंपनियों को दिए गए लोन की राशि पर वित्त मंत्री ने अपने जवाब में कहा कि RBI के सेक्शन 45E के मुताबिक बैंकों की तरफ से जमा की गई क्रेडिट इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट एक गोपनीय दस्तावेज है जिसे पब्लिक नहीं किया जा सकता है. हालांकि RBI से मिली जानकारी के मुताबिक बैंकों ने सभी नियमों और शर्तों का पालन करते हुए ही अदाणी ग्रुप को लोन दिया है.

BQP Hindi
फॉलो करें