ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

FM निर्मला सीतारमण की बोइंग टीम से मुलाकात, कहा- 'भारत बन सकता है मेंटेनेंस और ओवरहॉल हब'

भारतीय कंपनियों द्वारा बीते कई साल में एयरक्राफ्ट के बड़े ऑर्डर का हवाला देते हुए वित्त मंत्री ने भारत को एयरोस्पेस और सिविल एविएशन में एक उभरता मार्केट बताया
BQP HindiBQ डेस्क
09:06 AM IST, 24 May 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बोइंग (Boeing) टीम के साथ मीटिंग की जिसमें भारत को मेंटेनेंस और ओवरहॉल हब बनाने पर चर्चा हुई.

नई दिल्ली में बोइंग इंडिया के प्रेसिडेंट सलिल गुप्ते (Salil Gupte) और वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण की मुलाकात हुई.

सीतारमण ने देश को बिजनेस के नए अवसरों के लिए सबसे बेहतर जगह के तौर पर बताया.

आपको बता दें, कि एयर इंडिया (Air India) और बोइंग के बीच फरवरी में ऐतिहासिक डील हुई थी. इस डील में एयर इंडिया ने बोइंग को 220 एयरक्राफ्ट के लिए $34 बिलियन का ऑर्डर दिया था.

एयर इंडिया और बोइंग की डील में 220 एयरक्राफ्ट में 190 B737 MAX, 20 B787 और 10 B777X एयरक्राफ्ट थे.

भारतीय कंपनियों द्वारा बीते कई साल में एयरक्राफ्ट के बड़े ऑर्डर का हवाला देते हुए वित्त मंत्री ने भारत को एयरोस्पेस और सिविल एविएशन में एक उभरता मार्केट बताया और ग्रुप को GIFT-IFSC में बैंकों द्वारा किए जा रहे एयरक्राफ्ट लीजिंग ऑपरेशन की जानकारी दी.

वित्त मंत्री ने बोइंग को भारत में रीलोकेशन के बारे में बताया कि भारत दुनिया की कंपनियों के रीलोकेशन के लिए सबसे बेहतर जगह है.

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT