कहां है रियल एस्टेट की सुस्ती! DLF ने 3 दिन में बेच डाले 8000 करोड़ के लग्जरी फ्लैट

DLF ने बताया कि कंपनी ने गुरुग्राम में लॉन्च किए गए हाउसिंग प्रोजेक्ट के 7 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत वाले 1,137 लग्जरी फ्लैट्स बेच डाले.
BQP HindiBQ डेस्क
Last Updated On  16 March 2023, 6:15 PMPublished On   16 March 2023, 6:15 PM
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

कहां हैं रियल एस्टेट में सुस्ती, ये सवाल इसलिए क्योंकि DLF ने गुरुग्राम में बन रही हाउसिंग प्रोजेक्ट में 1,137 लग्जरी अपार्टमेंट बेच डाले हैं, वो भी सिर्फ तीन दिनों के अंदर, हर एक फ्लैट की कीमत करोड़ों रुपये में है.

3 दिन में 8000 करोड़ रुपये के फ्लैट बिके

स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में DLF ने बताया कि कंपनी ने गुरुग्राम में लॉन्च किए गए हाउसिंग प्रोजेक्ट के 7 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत वाले 1,137 लग्जरी फ्लैट्स बेच डाले. जिनकी कुल कीमत 8000 करोड़ रुपये बैठती है.

DLF के मुताबिक इस रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स में घर खरीदने वालों में 95% से ज्यादा खरीदारी ऐसे हैं, जिन्होंने खुद रहने के लिए घर खरीदा है न कि निवेश के मकसद से. DLF को मिले इस शानदार रिस्पॉन्स से कंपनी बेहद खुश है, कंपनी का कहना है कि ये प्रमुख शहरों में महंगे फ्लैट की डिमांड को दिखाता है.

25 एकड़ के प्रोजेक्ट में 5 टॉवर बनेंगे

DLF 25 एकड़ के प्रोजेक्ट में 5 टॉवर में 1,137 4BHK अपार्टमेंट बनाएगी. हर टॉवर 38-39 मंजिल का होगा. ये प्रोजेक्ट गुरुग्राम के सेक्टर 63 में गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन में स्थित है. DLF ने बताया कि केवल प्री-लॉन्च में 3 दिनों में प्रोजेक्ट के सभी फ्लैट्स बिक चुके हैं.

अमीर भारतीय खरीद रहे हैं महंगे घर

अमीर भारतीय अपनी संपत्ति में बढ़ोतरी के साथ लग्जरी कारों से लेकर महंगे घरों तक सब कुछ अधिक खरीद रहे हैं. जनवरी में नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के मुताबिक 10 अल्ट्रा-हाई-नेट-वर्थ वाले लोगों में से 9 की संपत्ति 2022 में बढ़ी है, इन सभी लोगों ने रियल एस्टेट में निवेश किया है.

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें