ADVERTISEMENT

कम करो हवाई किराये! सरकार ने एयरलाइंस से 'मैकेनिज्म' तैयार करने को कहा

विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरलाइंस से कहा है कि वो कोई ऐसा मैकेनिज्म तैयार करें जिससे टिकट की कीमतों को वाजिब रखा जा सके.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी02:38 PM IST, 06 Jun 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Airfare Surge: दिल्ली से अहमदाबाद के लिए 7 जून का हवाई किराया 15,000 से 22,000 रुपये, दिल्ली से मुंबई का किराया 15,000-20,000 रुपये और दिल्ली से रांची का किराया 12,000-17,000 रुपये.

हवाई जहाजों के साथ साथ आजकल इनके किराए भी आसमान पर पहुंच गए हैं, और ये चिंता हवाई यात्रियों भर की नहीं है, बल्कि सरकार ने खुद इस बात को नोटिस किया है.

एयरलाइंस किरायों के लिए मैकेनिज्म तैयार करें

विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरलाइंस से कहा है कि वो कोई ऐसा मैकेनिज्म तैयार करें जिससे टिकट की कीमतों को वाजिब रखा जा सके, खासतौर पर उन रूट्स पर जहां पहले गो फर्स्ट अपनी सेवाएं देती थी.

सोमवार को हवाई किरायों में बेहतहाशा बढ़ोतरी को लेकर सोमवार को एयरलाइन एडवाइजरी ग्रुप की बैठक हुई, जिसमें विमानन मंत्री ने कुछ रूट्स पर तेजी से बढ़ते हवाई किरायों पर अपनी चिंता जाहिर की. उन्होंने एयरलाइंस से कहा कि इन रूट्स के किरायों को एयरलाइंस खुद ही मॉनिटर करें और नियंत्रित करें.

गो फर्स्ट डाउन, किराए बढ़ना चालू

दरअसल, गो फर्स्ट ने 3 मई से अपनी सेवाएं बंद कर दी थीं, ये ऐसे समय पर हुआ जब घरेलू एयर ट्रैवल अपनी ऊंचाई पर होता है. अचानक से गो फर्स्ट की उड़ानें बंद होने से इसकी भरपाई करना मुश्किल हो गया, जिससे बाकी एयरलाइंस ने किराये बढ़ाना शुरू कर दिया.

DGCA करेगा निगरानी

विमानन मंत्री ने कहा कि एयरलाइंस की ओर से एक मैकेनिज्म तैयार किया जाना चाहिए जिससे कीमतों में वाजिब बढ़ोतरी को सुनिश्चित किया जा सके जो कि ऊंची RBDs (Reservation Booking Designator) के भीतर होना चाहिए. जिसकी निगरानी डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) भी करे. इतना ही नहीं, विमानन मंत्रालय ने एयरलाइंस को सलाह दी है कि वो दुर्भाग्यपूर्ण ओडिशा ट्रेन हादसे मृतकों के परिवारों के लिए मुफ्त कार्गो सर्विस दें.

ATF की कीमतें घटीं, लेकिन किराए नहीं

ATF की कीमतों में भी लगातार कटौती हो रही है, सरकार ने ATF के दाम भी बीते कुछ महीने में कई बार घटाए हैं. दिल्ली में 1 जून से ATF का रेट 89,303.09 रुपये प्रति किलोलीटर है.इसके पहले दिल्ली में ATF के दाम जनवरी 2023 में 1.08 लाख थे. यानी बीते 6 महीने ATF के दाम 18 हजार रुपये से ज्यादा घट चुके हैं, लेकिन इस कटौती का फायदा हवाई यात्रियों को नहीं दिया गया है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT