ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ब्रोकरेज क्यों हैं श्याम मेटलिक्स पर बुलिश, कंपनी के MD ने बताया

मेटल प्रोडक्ट बनाने वाली श्याम मेटलिक्स डबल डिजिट ग्रोथ पर फोकस कर रही है. इस लक्ष्य को कैसे हासिल करेगी कंपनी और क्या हैं एक्सपैंशन प्लान, इस पर कंपनी के MD से खास बातचीत.
BQP Hindiराघव वाधवा
BQP Hindi04:32 PM IST, 03 Jul 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

मेटल क्षेत्र की कंपनियां चीन की रिकवरी के बावजूद बहुत अच्छा कर रही हैं. कुछ ब्रोकरेज ने श्याम मेटलिक्स पर बहुत बुलिश रिपोर्ट पब्लिश की हैं. इस सिलसिले में BQ Prime हिंदी ने श्याम मेटलिक्स के VC और MD बृज भूषण अग्रवाल से बात की.

अग्रवाल ने बातचीत के दौरान बताया कि कंपनी ने हमेशा यूनीक कंपनी की तरह काम किया है और उनका शुरू से ही डबल डिजिट ग्रोथ पर काम करते रहे हैं.

उन्होंने कहा कि उनका कॉस्ट और क्वालिटी पर खास फोकस रहा हैै. यही वजह है कि रॉ मैटेरियल के क्षेत्र के 300-400 किलोमीटर के अंदर कंपनी के प्लांट हैं और किसी इंटरनेशनल रॉ मैटेरियल पर भी निर्भरता नहीं है. कंपनी हर साल 1,500-2,000 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट करती है. उन्होंने ये भी कहा कि कंपनी 'मेड इन इंडिया' और 'मेड फॉर वर्ल्ड' की मुहिम के साथ काम करती है.

स्टेनलेस स्टील की डिमांड को देखते हुए काफी बुलिश

बृज भूषण अग्रवाल ने बाताया है कि उनका लक्ष्य है कि 5 साल में स्टील उत्पादन की क्षमता बढ़ाई जा सके. इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने स्टेनलेस स्टील के लिए भी प्लान बनाया है. अग्रवाल का कहना है कि भारत में खपत को देखते हुए स्टेनलेस स्टील में काफी मौके दिख रहे हैं. स्टेनलेस स्टील सेक्टर में ज्यादा प्लेयर्स न होने से उनको फायदा होगा. स्टेनलेस स्टील की डिमांड को देखते हुए वो एक्सपैंशन के प्लान पर काफी बुलिश हैं.

VIDEO: बृज भूषण अग्रवाल के साथ पूरी बातचीत यहां देखें

BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT