ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

iPhone 15 का इंतजार खत्‍म! एप्‍पल के इवेंट में 12 सितंबर को होगा लॉन्‍च, जानें फीचर्स और डिटेल

कंपनी ने इस इवेंट को 'Wonderlust' नाम दिया है.
BQP HindiBQ डेस्क
BQP Hindi09:29 AM IST, 30 Aug 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

आईफोन 15 सीरीज का इंतजार खत्‍म होने वाला है. दिग्‍गज अमेरिकी कंपनी Apple ने इस साल के अपने सबसे बड़े प्रोडक्‍ट-अपग्रेड इवेंट के लिए 12 सितंबर की तारीख तय की है.

ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, कैलिफोर्निया स्थित अपने हेडक्‍वार्टर में कंपनी अपना प्रेजेंटेशन और प्रेस ब्रीफिंग कार्यक्रम करने जा रही है. कंपनी ने इस इवेंट को 'Wonderlust' नाम दिया है.

इवेंट 12 सितंबर को एप्पल पार्क में स्‍थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे) शुरू होगा. लॉन्च इवेंट को apple.com और Apple TV ऐप पर ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

क्‍या होंगी नए आईफोन की खूबियां?

इस इवेंट में कंपनी अपने आईफोन 15 सीरीज के साथ-साथ कई और प्रोडक्ट को भी लॉन्च करेगी, जिसमें नेक्स्‍ट जेनरेशन स्‍मार्टवॉच भी शामिल हो सकते हैं. इस इवेंट का मुख्‍य आकर्षण iPhone 15 होगा, जिसमें 2 एंट्री लेवल मॉडल और 2 हाई एंड मॉडल शामिल होंगे.

  • iPhone 15 और 15 प्लस में पिछले साल के प्रो मॉडल के कुछ फीचर्स होंगे, जैसे- A16 चिप, डायनेमिक आइलैंड इंटरफेस और 48-मेगापिक्सल का रियर कैमरा, लेकिन वर्तमान डिजाइन को बरकरार रखा जाएगा.

  • वहीं हाई लेवल मॉडल में री-डिजाइन किया गया फ्रेम शामिल है, जो स्टेनलेस स्टील के बजाय टाइटेनियम का होगा. स्क्रीन के चारों ओर बहुत पतला बॉर्डर होगा.

  • टाइटेनियम फोन को थोड़ा हल्का बना देगा. इसमें एक नया कस्‍टमाइजेबल बटन है, जो लंबे समय से चले आ रहे म्यूट स्विच की जगह लेगा.

  • हाई एंड मॉडल iPhone में 6.7-इंच की स्क्रीन होगी, साथ ही डीप ऑप्टिकल जूम के साथ एक नया कैमरा भी होगा. इसका मतलब है कि कैमरा सॉफ्टवेयर के बजाय फिजिकल लेंस का इस्‍तेमाल कर दूर के ऑब्‍जेक्‍ट्स पर अधिक बारीकी से फोकस कर सकता है, जिससे यूजर्स बेहतरीन तस्‍वीरें ले पाएंगे.

  • सभी चारों नए iPhone यूरोपियन यूनियन के नियमों का पालन करने के लिए USB-C चार्जिंग पोर्ट पर ट्रांसफर हो जाएंगे. ये 2012 के बाद पहला iPhone कनेक्टर स्विच होगा.

और क्‍या-क्‍या लॉन्‍च करेगी कंपनी?

नए iPhones से मेल के लिए, Apple अपने इवेंट में अपडेटेड AirPods पेश करेगा. इसमें भी USB-C चार्जिंग पोर्ट शामिल है. स्‍मार्टवॉच की बात करें तो कंपनी सीरीज 9 लाइनअप और हाई-एंड अल्ट्रा का सेकेंड जेनरेशन एडिशन लाएगी, जो पिछले साल पहली बार लॉन्च हुआ था. नए मॉडल में फास्‍टर चिप्स होंगे, जो तीन वर्षों में ऐप्पल की स्मार्टवॉच के लिए पहला परफॉर्मेंस बूस्‍ट होगा. हालांकि अन्य बदलाव मामूली होंगे.

ग्राहकों को कब तक मिलेंगे नए प्रोडक्‍ट्स?

Apple आम तौर पर नए iPhones को उनके लॉन्चिंग के बाद शुक्रवार को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराता है और एक हफ्ते बाद उन्हें ग्राहकों और स्टोर्स तक पहुंचाना शुरू कर देता है. ब्लूमबर्ग ने बताया कि कंपनी इस साल अपने कुछ हाई एंड मॉडलों की कीमत बढ़ाने की भी योजना बना रही है.

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT