ADVERTISEMENT

अदाणी ग्रुप के EBITDA में बढ़ोतरी, FY23 में 36% बढ़कर 57,219 करोड़ रुपये हुआ

अदाणी ग्रुप ने एक बयान में कहा, 'किसी बड़े फाइनेंसिंग रिस्क और निकट अवधि में लिक्विडिटी की जरूरत नहीं है क्योंकि निकट अवधि में कोई महत्वपूर्ण डेट मैच्योरिटी नहीं है'
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी12:13 PM IST, 07 Jun 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अदाणी ग्रुप का ऑपरेटिंग प्रॉफिट वित्त वर्ष 2023 में साल-दर-साल 36% बढ़ा है. जो ग्रुप के पोर्टफोलियो में अबतक सबसे ज्यादा है और कोर इंफ्रास्ट्रक्चर कारोबारों में कैश इनफ्लो जेनरेशन की वजह से हासिल हुआ है.

अदाणी ग्रुप ने एक बयान में कहा, 'किसी बड़े फाइनेंसिंग रिस्क और निकट अवधि में लिक्विडिटी की जरूरत नहीं है क्योंकि निकट अवधि में कोई महत्वपूर्ण डेट मैच्योरिटी नहीं है'

अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises)

  • इनक्यूबेशन व्यवसायों ने ग्रोथ दर्ज की है और अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट टैक्स डेप्रिसिएशन एंड एमॉर्टाइजेशन (EBITDA) में 50% से ज्यादा का योगदान है.

  • एयरपोर्ट यात्रियों आवाजाही दोगुना से अधिक बढ़कर 7.48 करोड़ हो गई है

  • सोलर मॉड्यूल वॉल्यूम 13% बढ़कर 1.3 गीगावाट है

  • वित्त वर्ष 2023 के दौरान तीन हाइब्रिड एन्युटी मॉडल रोड प्रोजेक्ट्स को पूरा किया

  • डेटा-सेंटर प्रोजेक्ट पूरा होने का स्टेटस: चेन्नई (49%), नोएडा (37%), हैदराबाद (30%)

  • एबिटा 99.1% बढ़कर 10,575 करोड़ रुपये हुआ, एबिटा मार्जिन 7.7% था.

  • रन-रेट एबिटा 10,575 करोड़ रुपये, कैश बैलेंस 5,652 करोड़ रुपये था.

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports And Special Economic Zone)

  • अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन का कार्गो वॉल्यूम साल-दर-साल 9% बढ़कर 339 मिलियन टन हो गया

  • एबिटा 14.5% YoY बढ़कर 14,435 करोड़ रुपये पर, एबिटा मार्जिन 64.4% था.

  • रन-रेट एबिटा 14,435 करोड़ रुपये था, कैश बैलेंस 9,830 करोड़ रुपये था.

अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission)

  • अदाणी ट्रांसमिशन ने 1,704 सर्किट km जोड़े, जिससे कुल परिचालन 19,779 ckm हो गया.

  • दो नए टैरिफ-बेस्ड कंपटीटिव बिडिंग ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट जीते.

  • एबिटा 10% YoY बढ़कर 6,101 करोड़ रुपये था, एबिटा मार्जिन 44.1% था.

  • कैश बैलेंस 4,152 करोड़ रुपये

अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas)

  • अदाणी टोटल गैस लिमिटेड ने 126 नए कंप्रेस्ड राष्ट्रीय गैस स्टेशन जोड़े हैं, जिनकी संख्या अब 460 हो गई है

  • 1.24 लाख नए घरों में पाइप्ड नैचुरल गैस पहुंचाई, अब 7 लाख से अधिक घरों को सेवा दे रहे हैं

  • एबिटा 12.8% YoY बढ़कर 924 करोड़ रुपये था, एबिटा मार्जिन 19.6% था

  • रन-रेट एबिटा 924 करोड़ रुपये था, कैश बैलेंस 372 करोड़ रुपये था

अदाणी पावर (Adani Power)

  • अदानी पावर लिमिटेड की बिक्री 2% बढ़कर 5339 करोड़ यूनिट हो गई

  • अदाणी पावर के साथ 6 सब्सिडियरी कंपनियों का विलय

  • एबिटा 4.3% बढ़कर 14,427 करोड़ रुपये हो गया

  • रन-रेट एबिटा 18,027 करोड़ रुपये, कैश बैलेंस 2,861 करोड़ रुपये था

अदाणी सीमेंट (ACC, Ambuja Cements)

  • वित्त वर्ष 2023 की दूसरी छमाही अंबुजा सीमेंट्स और ACC के होल्सिम से अदाणी के अधिग्रहण के बाद पहली पूर्ण ऑपरेशनल छमाही थी.

  • दिसंबर 2022 तिमाही की तुलना में मार्च 2023 की तिमाही में सेल्स वॉल्यूम बढ़ा और लागत में कमी की पहल ने एबिटा को 34% तिमाही-दर-तिमाही बढ़ाया

  • प्रति टन एबिटा में 250 रुपए का सुधार हुआ (30% क्रमिक सुधार)

  • रन-रेट एबिटा 9,000 करोड़ रुपये और कैश बैलेंस 11,912 करोड़ रुपये था

अदाणी विल्मर (Adani Wilmar)

  • अदाणी विल्मर ने 14% YoY ग्रोथ के साथ 50 MT सेल्स वॉल्यूम को पार किया

  • सब-स्टॉकिस्ट मॉडल के माध्यम से ग्रामीण कस्बों (मार्च 2023 में 13,000 से अधिक कस्बों) की सीधी पहुंच दोगुनी से अधिक हो गई

  • एबिटा 5% बढ़कर 2,139 करोड़ रुपये हो गया, एबिटा मार्जिन 3.3% था

अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy)

  • अदाणी ग्रीन एनर्जी की ऑपरेशनल रीन्यूएबल पोर्टफोलियो क्षमता 8,086 MW हुई, 49% की ग्रोथ दिखी

  • राजस्थान में 2,140 MW का दुनिया का सबसे बड़ा सोलर-विंड हाइब्रिड प्लांट शुरू किया गया

  • एबिटा 62.8% बढ़कर 6,390 करोड़ रुपये हो गया, एबिटा मार्जिन 74% था

  • रन-रेट एबिटा 7,505 करोड़ रुपये, कैश बैलेंस 5,571 करोड़ रुपये था

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT