UPI से हर रोज 36 करोड़ ट्रांजैक्शन, एक साल में 50% की बढ़ोतरी: RBI गवर्नर

RBI के गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा कि UPI के माध्यम से पेमेंट पिछले एक साल में तेजी से बढ़ा है.
BQP HindiBQ डेस्क
Last Updated On  06 March 2023, 9:20 PMPublished On   06 March 2023, 9:20 PM
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

एक दिन में पूरे 36 करोड़. ये हैरान कर देने वाला आंकड़ा है UPI ट्रांजैक्शन का. RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने सोमवार को कहा कि पिछले 12 महीनों में UPI (Unified Payment Interface) के जरिए भुगतान तेजी से बढ़ा है, जो पिछले साल के 24 करोड़ की तुलना में 50% ज्यादा है.

गवर्नर ने RBI मुख्यालय में 'डिजिटल पेमेंट जागरूकता' सप्ताह का शुभारंभ करते हुए कहा कि अगर वैल्यू के हिसाब से देखें तो ये लेन-देन 6.27 लाख करोड़ रुपये के हैं और फरवरी 2022 में हुए लेन-देन (5.36 लाख करोड़ रुपये) की तुलना में 17% की बढ़ोतरी हुई है.

उन्होंने ये भी कहा कि पिछले तीन महीनों में, हर महीने होने वाले कुल डिजिटल पेमेंट ट्रांजैक्शन 1,000 करोड़ से अधिक का आंकड़ा पार कर गए हैं.

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा, 'हमारे पेमेंट सिस्टम के बारे में विश्व स्तर पर बात की जाती है और कई देशों ने हमारी सफलता की कहानी को दोहराने में रुचि दिखाई है. ये गर्व की बात है कि हमारे पेमेंट सिस्टम ने दिसंबर 2022 से हर महीने 1,000 करोड़ से अधिक ट्रांजैक्शन किए हैं. ये हमारे पेमेंट सिस्टम की मजबूती को दिखाता है.'

अगर वॉल्यूम के नजरिए से देखें तो UPI लेन-देन की संख्या, जनवरी 2023 में 800 करोड़ से अधिक हो गई, जबकि NEFT से (National Electronic Fund Transfer) 28 फरवरी को सबसे ज्यादा, 3.18 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए.

UPI को 2016 में लॉन्च किया गया था और तब से ये सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा पेमेंट मोड के रूप में उभरा है.

गवर्नर ने 'हर पेमेंट डिजिटल' मिशन को भी लॉन्च किया, जो देश में RBI की डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को मजबूत करेगा.

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें