IIP January: जनवरी में बढ़ी औद्योगिक उत्पादन की रफ्तार, IIP ग्रोथ 5.2% रही

जनवरी में मैन्युफैक्चरिंग, इलेक्ट्रिसिटी में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है.
BQP HindiBQ डेस्क
Last Updated On  10 March 2023, 6:47 PMPublished On   10 March 2023, 6:47 PM
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

इकोनॉमी के मोर्चे पर अच्छी खबर आई है. जनवरी 2023 में देश के औद्योगिक उत्पादन की रफ्तार पिछले महीने के मुकाबले बढ़ी है. जनवरी मे IIP ग्रोथ 5.2% दर्ज की गई. जबकि दिसंबर में IIP ग्रोथ 4.7% रही थी. इस बार मैन्युफैक्चरिंग, इलेक्ट्रिसिटी में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MOSPI) ने ये आंकड़े जारी किए हैं.

माइनिंग ग्रोथ 8.8% बढ़ी

माइनिंग में 8.8% की ग्रोथ हुई. लेकिन महीने के आधार पर 10% से घटकर 8.8% हो गई है. मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ महीने के आधार पर 3.1% से बढ़कर 3.7% रही है, इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन ग्रोथ 10.4% से बढ़कर 12.7% रही है.

बता दें कि देश के 8-कोर सेक्टर के आंकड़े में भी ग्रोथ दिखी है. जनवरी में 7.8% की बढ़ोतरी हुई है. दिसंबर 2022 में ये 7% रही थी.

किस सेक्टर में कितनी ग्रोथ?

  • माइनिंग आउटपुट में 8.8% की ग्रोथ, दिसंबर में ये 10% रही थी

  • मैन्युफैक्चरिंग आउटपुट 3.7% की दर से बढ़ा, दिसंबर में 3.1% की तेजी रही थी

  • इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन में 12.7% की रफ्तार दिखी, दिसंबर में ये 10.4% रही थी

  • प्राइमरी गुड्स का उत्पादन दिसंबर के 8.4% के मुकाबले 9.6% रहा

  • कैपिटल गुड्स आउटपुट दिसंबर के 7.8% की तुलना में 11% बढ़ा

  • इंटरमीडिएट गुड्स आउटपुट दिसंबर में 0.6% बढ़ा था जो जनवरी में 0.1% बढ़ा

  • कंज्यूमर ड्यूरेबल आउटपुट में दिसंबर के 11% की गिरावट के मुकाबले इस बार 7.5% की गिरावट देखी गई.

  • कंज्यूमर नॉन-ड्यूरेबल आउटपुट दिसंबर में 7.6% बढ़ा था जबकि इस बार 6.2% की बढ़त रही

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें