इकोनॉमी के मोर्चे पर अच्छी खबर आई है. जनवरी 2023 में देश के औद्योगिक उत्पादन की रफ्तार पिछले महीने के मुकाबले बढ़ी है. जनवरी मे IIP ग्रोथ 5.2% दर्ज की गई. जबकि दिसंबर में IIP ग्रोथ 4.7% रही थी. इस बार मैन्युफैक्चरिंग, इलेक्ट्रिसिटी में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MOSPI) ने ये आंकड़े जारी किए हैं.
माइनिंग में 8.8% की ग्रोथ हुई. लेकिन महीने के आधार पर 10% से घटकर 8.8% हो गई है. मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ महीने के आधार पर 3.1% से बढ़कर 3.7% रही है, इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन ग्रोथ 10.4% से बढ़कर 12.7% रही है.
बता दें कि देश के 8-कोर सेक्टर के आंकड़े में भी ग्रोथ दिखी है. जनवरी में 7.8% की बढ़ोतरी हुई है. दिसंबर 2022 में ये 7% रही थी.
माइनिंग आउटपुट में 8.8% की ग्रोथ, दिसंबर में ये 10% रही थी
मैन्युफैक्चरिंग आउटपुट 3.7% की दर से बढ़ा, दिसंबर में 3.1% की तेजी रही थी
इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन में 12.7% की रफ्तार दिखी, दिसंबर में ये 10.4% रही थी
प्राइमरी गुड्स का उत्पादन दिसंबर के 8.4% के मुकाबले 9.6% रहा
कैपिटल गुड्स आउटपुट दिसंबर के 7.8% की तुलना में 11% बढ़ा
इंटरमीडिएट गुड्स आउटपुट दिसंबर में 0.6% बढ़ा था जो जनवरी में 0.1% बढ़ा
कंज्यूमर ड्यूरेबल आउटपुट में दिसंबर के 11% की गिरावट के मुकाबले इस बार 7.5% की गिरावट देखी गई.
कंज्यूमर नॉन-ड्यूरेबल आउटपुट दिसंबर में 7.6% बढ़ा था जबकि इस बार 6.2% की बढ़त रही