ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

GST काउंसिल की बैठक शनिवार को, जानिए किन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

मोटे अनाज जैसे ज्वार, बाजरा, रागी और उनसे बनी खाने की चीजों पर टैक्स कम किया जा सकता है.
BQP Hindiजननी जनार्थनन
BQP Hindi02:33 PM IST, 17 Feb 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

GST काउंसिल की 49वीं बैठक, शनिवार को नई दिल्ली में होगी. वरिष्ठ अधिकारियों की मानें, तो इस बार काउंसिल के एजेंडे में मंत्रीसमूह की दो रिपोर्ट और फिटमेंट कमेटी के कुछ सुझावों पर चर्चा हो सकती है. मंत्रीसमूह की दो रिपोर्ट्स हैं- माल और सेवा कर अपीलीय न्यायाधिकरण का गठन और गुटखा और पान मसाला कारोबार में टैक्स चोरी का मसला.

मिलेट पर चर्चा

इसके अलावा, मिलेट यानी मोटे अनाज जैसे ज्वार, बाजरा, रागी और उनसे बनी खाने की चीजों पर टैक्स कम किया जा सकता है. आपको बता दें कि मोदी सरकार पिछले कुछ महीनों से मिलेट को लोकप्रिय बनाने के लिए लगातार कोशिशें कर रही है. संयुक्त राष्ट्र ने 2023 को 'इंटरनेशनल मिलेट ईयर' भी घोषित किया हुआ है.

इन पर चर्चा की संभावना नहीं

माना जा रहा है कि कसीनो, घुड़दौड़ और ऑनलाइन गेमिंग से जुड़ी मंत्रीसमूह की रिपोर्ट पर बैठक में चर्चा नहीं होगी. हालांकि, इंडस्ट्री में इसको लेकर होने वाले फैसलों में खासी दिलचस्पी बनी हुई है. काउंसिल की 48वीं बैठक में इन तीनों इंडस्ट्री पर लगने वाले करों पर एक राय नहीं बन सकी थी. हालांकि, 28% GST पर सहमति बनी थी लेकिन इस बात पर मामला अटक गया था कि इसे किस प्वाइंट पर लागू करना है. सिर्फ पोर्टल की फीस पर या दांव पर लगी पूरी राशि पर. मल्टी यूटिलिटी वाहनों पर लगने वाले सेस पर भी चर्चा के आसार कम ही हैं. फिलहाल ये मामला फिटमेंट कमेटी के पास रिव्यू के लिए पड़ा है.

BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT