जनवरी में घटी सर्विस सेक्टर की ग्रोथ, PMI घटकर 57.2 रही

कंपोजिट PMI दिसंबर के 59.4 से गिरकर जनवरी में 57.5 रहा है, जो कि अपने लंबी अवधि के औसत से अब भी ज्यादा है.
BQP Hindiमोहम्मद हामिद
Last Updated On  03 February 2023, 2:04 PMPublished On   03 February 2023, 2:04 PM
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

Indian Services PMI: एक्सपोर्ट में गिरावट और नए ऑर्डर्स में आई कमी की वजह से जनवरी में सर्विसेज सेक्टर की रफ्तार थोड़ी सुस्त हुई है, लेकिन अपने लंबी अवधि के औसत से अब भी काफी ऊपर है.

S&P ग्लोबल इंडिया सर्विसेज PMI बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स जनवरी में घटकर 57.2 हो गया है, जो कि दिसंबर में 58.5 था. आपको बता दें कि जब PMI (Purchasing Managers' Index) 50 के ऊपर रहता है तो माना जाता है कि सेक्टर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, इसमें विस्तार हो रहा है, जब ये 50 के नीचे रहता है तो माना जाता है कि ये सिकुड़ रहा है.

जनवरी में सर्विस कंपनियों को मिले ऑर्डर की वजह से अगस्त 2021 के बाद से ये लगातार 18वें महीने बढ़ा है, यानी 50 से ऊपर रहा है.

कंपोजिट PMI दिसंबर के 59.4 से गिरकर जनवरी में 57.5 रहा है, जो कि अपने लंबी अवधि के औसत से अब भी ज्यादा है. मांग के बेहतर माहौल और नए काम में लगातार बढ़ोतरी की वजह से आउटपुट में ग्रोथ देखने को मिल रही है. अंदर के आंकड़े बताते हैं कि नए बिजनेस में बढ़ोतरी घरेलू मार्केट की वजह से आई है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर्स घटे हैं.

जनवरी में आउटस्टैंडिंग बिजनेस वॉल्यूम लगातार 13वें महीने बढ़ा है, और ये ग्रोथ भी पिछले साल अगस्त से सबसे तेज रही है. नौकरियों के लिए भी ये महीना कुछ खास नहीं रहा, नई नौकरियां बनने की रफ्तार में धीमापन आया है.

BQP Hindi
फॉलो करें