अदाणी ने 'शेयर बैक्ड कर्जों' का पूरा भुगतान किया, सीमेंट कंपनियों में बढ़ाई हिस्सेदारी

प्रमोटर्स ने अब अंबुजा और ACC के लिए 6.6 बिलियन डॉलर के कुल अधिग्रहण मूल्य में से 2.6 बिलियन डॉलर का निवेश किया है.
BQP Hindiमोहम्मद हामिद
Last Updated On  13 March 2023, 12:41 PMPublished On   13 March 2023, 12:41 PM
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

अदाणी ग्रुप (Adani Group) के प्रमोटर्स ने बताया है कि उन्होंने 2.15 बिलियन डॉलर (या 12 मार्च तक 17,623 करोड़ रुपये) के शेयर बैक्ड कर्जों को महीने की अंत की डेडलाइन के पहले ही चुका दिया है.

इसके अलावा, प्रमोटर्स ने 500 मिलियन डॉलर (लगभग 4098 करोड़ रुपये) का प्रीपेमेंट करने की भी सोची है, जिससे सीमेंट कंपनी में उनकी इक्विटी हिस्सेदारी बढ़कर $2.6 बिलियन डॉलर (21,721 करोड़ रुपये) हो जाएगी.

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 'ये इक्विटी योगदान बढ़ाने के लिए प्रमोटर्स की प्रतिबद्धता के मुताबिक है और प्रमोटर्स ने अब अंबुजा और ACC के लिए 6.6 बिलियन डॉलर के कुल अधिग्रहण मूल्य में से 2.6 बिलियन डॉलर का निवेश किया है.'

2.65 बिलियन डॉलर की पूरी रीपेमेंट प्रक्रिया 6 हफ्ते में पूरी हो चुकी है. मार्च की शुरुआत में, प्रमोटर्स ने शेयरों के बदले कर्ज के लिए 7,374 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. फरवरी में हुए कुछ पहले के भुगतानों के साथ, अदाणी ग्रुप 7 मार्च तक शेयर बैक्ड फाइनेंसिंग में 2.02 बिलियन डॉलर का प्रीपेमेंट कर चुकी थी.

31 मार्च की डेडलाइन से पहले सभी शेयर-बैक्ड कर्जों के भुगतान का ये कदम प्रमोटर्स की प्रतिबद्धता के मुताबिक है. बयान में कहा गया है, ये मजबूत लिक्विडिटी मैनेजमेंट और स्पॉन्सर लेवल पर पूंजी तक एक्सेस को प्रमाणित करता है, जो सभी पोर्टफोलियो कंपनियों में अपनाए गए ठोस पूंजी विवेक का पूरक है.

BQP Hindi
फॉलो करें