ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Twitter पर कल से नई सर्विस, मस्क का ऐलान- जल्द ही कर पाएंगे ऑडियो-वीडियो कॉल

ट्विटर के CEO एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने इस प्लेटफॉर्म पर नए फीचर्स जोड़ने की तैयारी में हैं.
BQP HindiBQ डेस्क
01:30 PM IST, 10 May 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

Voice and Video Calling Features on Twitter: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर जल्द ही WhatsApp की तरह वॉइस और वीडियो कॉल की सुविधा मिलेगी. ट्विटर के CEO एलन मस्क (Elon Musk) अपने इस प्लेटफॉर्म पर ढेरों नए फीचर्स जोड़ने की तैयारी में हैं. उन्होंने इस बारे में अपने ट्विटर हैंडल पर घोषणा की है.

मस्क ने कहा है कि ट्विटर यूजर्स अब थ्रेड में किसी भी कमेंट का सीधे DM यानी डायरेक्ट मैसेज में जवाब दे सकते हैं. वो भी Emojis के साथ. उन्होंने बताया है कि आने वाले दिनों में ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म पर वॉयस और वीडियो चैट शुरू करने जा रहा है.

11 मई से शुरू होगी नई ​सर्विस

एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा है, 'ट्विटर ऐप के लेटेस्ट वर्जन के साथ आप थ्रेड में किसी भी संदेश का DM Reply दे सकते हैं. इसमें आप किसी भी तरह का इमोजी रिएक्शन डाल सकते हैं.' फिलहाल किसी स्टेटस या मैसेज पर इमोजी (Thums Up, Smile, Angry etc.) रिएक्ट करने की सुविधा फेसबुक और वॉट्सऐप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ही है, ट्विटर पर ये सेवा 11 मई से शुरू होगी.

मस्क ने अपने अंदाज में बताया

ट्विटर पर आप किसी मैसेज का रिप्लाई सीधे DM में करेंगे तो वो पर्सनल होगा और 2 लोगों के बीच सीमित रहेगा. जाहिर है कि पब्लिक मैसेज या रिप्लाई की तरह इसे और कोई नहीं देख पाएगा. यहां तक कि खुद एलन मस्क भी नहीं.

इसे अपने अंदाज में बताते हुए एलन मस्क ने कहा है कि एन्क्रिप्टेड मैसेज को कोई नहीं देख पाएगा. यहां तक कि वो भी नहीं, जबकि वो ट्विटर के मालिक हैं. उन्होंने कहा, 'मेरी कनपटी पर बंदूक भी लगी हो तो भी मैं आपका DM नहीं देख सकता.

उन्होंने कहा कि 'Encrypted DM V1.0' कल यानी 11 मई को रिलीज होनी चाहिए और ये सर्विस काफी तेजी से ग्रो करेगी.'

बिना नंबर शेयर किए वीडियो कॉल

एलन मस्क ने आगे कहा, 'जल्द ही आप अपने हैंडल से इस प्लेटफॉर्म पर किसी से भी वॉयस और वीडियो चैट कर सकेंगे. ये सेवा ट्विटर में जल्द जुड़ने वाली है ताकि आप दुनिया में कहीं भी लोगों से बिना फोन नंबर शेयर किए बात कर सकें.'

वॉट्सऐप पर वॉइस और वीडियो कॉल की फैसिलिटी मिलती है लेकिन ये ऐप मोबाइल नंबर बेस्ड है. ट्विटर पर आप बिना नंबर शेयर किए वॉइस और वीडियो कॉल कर सकेंगे.

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT