ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन ने मानी AI से खतरे की बात! कहा- सरकार का नियंत्रण जरूरी

मंगलवार को ऑल्टमैन अमेरिकी सीनेट ज्यूडिशियरी कमेटी पैनल के सामने गवाही के लिए हाजिर हुए थे.
BQP HindiBQ डेस्क
05:23 PM IST, 17 May 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

ChatGPT और AI बेस्ड अन्य प्लेटफॉर्म के खतरों को लेकर अमेरिकी सीनेट में चल रही सुनवाई के दौरान OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) और IBM की प्राइवेसी चीफ क्रिस्टीना मॉन्टगोमरी ने भी इसके रेगुलेशंस को जरूरी बताया. मंगलवार को दोनों अमेरिकी सीनेट ज्यूडिशियरी कमेटी पैनल के सामने गवाही के लिए हाजिर हुए थे.

अमेरिकी सीनेट में चल रही सुनवाई के दौरान समिति के अध्यक्ष और कनेक्टिकट से सांसद 'रिचर्ड ब्लूमेंथल' ने AI के खतरों के प्रति आगाह करते हुए इसे मानवता के लिए बेहद खतरनाक बताया था. इसके बाद सैम ऑल्टमैन ने भी कहा कि AI पर सरकार ​का नियंत्रण जरूरी है और इसके लिए रेगुलेशंस बनाया जाना चाहिए.

सरकार का हस्तक्षेप जरूरी

ऑल्टमैन ने AI के प्रभाव पर अमेरिकी सीनेट में चल रही सुनवाई में कहा, 'हमें लगता है कि तेजी से उभरते इस शक्तिशाली मॉडल के खतरों को कम करने के लिए सरकारों द्वारा नियामक हस्तक्षेप (Regulatory Intervention) महत्वपूर्ण होगा.'

ऑल्टमैन ने मंगलवार को अपनी गवाही में ये भी कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इस समय दुनिया पर छाने को तैयार है और ये जल्द ही दुनिया में सबसे आगे होने वाला है.

चुनावों पर असर!

OpenAI के CEO ने सीनेट के सदस्यों से कहा, 'उनकी चिंता है कि AI किस प्रकार से लोकतंत्र पर असर डाल सकता है. मैं इसे लेकर नर्वस हूं. मेरी भी चिंता इस बात को लेकर है कि चुनाव के समय AI का इस्तेमाल कर टारगेट ऑडियंस के पास आधी-अधूरी जानकारी भेजी जा सकती है.' उन्होंने कहा, 'इसको लेकर नियमों और दिशानिर्देशों को जोड़ने की जरूरत है.'

नौकरियों पर असर पड़ेगा!

ऑल्टमैन ने माना कि AI की तरक्की से निश्चित तौर पर वर्कफोर्स या नौकरियों पर असर पड़ेगा. लेकिन उन्होंने कहा कि वर्तमान मॉडल केवल टूल्स की तरह है और ये खुद क्रिएटर यानी निर्माण करने वाला नहीं है.

वहीं, म्यूजिक को लेकर AI के प्रभाव पर उन्होंने कहा कि इस बारे में कंटेंट क्रिएटर्स की राय जरूरी है कि कैसे उनकी आवाज, पसंद और कॉपीराइट कंटेंट AI मॉडल को प्रशिक्षित करे.

भलाई के लिए बनाया ChatGPT

सैम ऑल्टमैन ने कहा कि वे Open AI से पैसा नहीं बनाते हैं और उन्होंने कहा कि जब भी कोई ChatGPT का प्रयोग करता है तो उस पर कंपनी का खर्चा होता है. अमेरिकी संसद में जब सैम ऑल्टमैन से AI के जरिए बनाई जा रही तस्वीरों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वे कॉपीराइट के मुद्दे पर काम कर रहे हैं.

सीनेट सदस्यों से उन्होंने कहा कि वे उन कलाकारों को मुआवजा देने को तैयार हैं, जिनकी आर्ट का इस्तेमाल कुछ भी तैयार करने में किया गया है.

सैम ने कहा कि AI में वो क्षमता है कि वो जलवायु परिवर्तन जैसी बड़ी चुनौतियों का भी हल निकाल सकता है और कैंसर के इलाज में भी मदद कर सकता है. उन्होंने कहा कि क्रिएटर्स पर भी कंट्रोल जरूरी है.

ट्रायल हों और फिर मिले ऑपरेटिंग लाइसेंस

बाइडेन प्रशासन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए रजिस्ट्रेशन समेत कई दिशानिर्देश सामने रखे हैं. मंगलवार की सुनवाई में सैम ऑल्टमैन ने AI मॉडल के लिए 'आवश्यक रजिस्ट्रेशन' पर अपनी प्रारंभिक नीतिगत सिफारिशों की ओर फोकस किया.

उन्होंने कहा कि कंपनियों को AI मॉडल जारी करने से प​हले ट्रायल की एक सीरीज चलाने की जरूरत है और फिर इसके लिए ऑपरेटिंग लाइसेंस हासिल करना जरूरी होना चाहिए.

IBM की प्राइवेसी चीफ मॉन्टगोमरी ने भी कहा कि नीति निर्माताओं को AI प्रोडक्ट्स को पारदर्शी बनाने की जरूरत है.

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT