ADVERTISEMENT

Apple WWDC 2023: एप्पल का पहला मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट लॉन्च, खूबियां इतनी कि चौंक जाएंगे, कीमत लाखों में

कंपनी ने इसे नई शुरुआत बताया है, जो वर्चुअल (VR) और रियल दुनिया (AR) को जोड़ता है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:42 AM IST, 06 Jun 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Apple WWDC 2023: एप्पल ने अपने सालाना इवेंट वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2023) में कुछ बड़े धमाकेदार प्रॉडक्ट्स लॉन्च किए. CEO टिम कुक ने इस इवेंट की शुरुआत की. कैलिफोर्निया के एप्पल पार्क, कूपर्टीनो में 5 जून को शुरू हुआ ये इवेंट 9 जून तक चलने वाला है. भारतीय समयानुसार सोमवार की रात शुरू हुए इस इवेंट में एप्पल ने पहला मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट Apple Vision Pro लॉन्च किया.

कंपनी ने इसे नई शुरुआत बताया है, जो वर्चुअल और रियल दुनिया को जोड़ता है. ऐसा इसलिए क्योंकि आप वर्चुअल स्क्रीन के साथ सामने की रियल दुनिया भी देख सकते हैं.

सबसे पहले बात डिजाइन की

एप्पल का ये मिक्स्ड रियालिटी हेडसेट एक एल्यूमीनियम फ्रेम और एक ग्लास डिस्प्ले के साथ दिखने में स्की गॉगल्स जैसा है. ये एक अलग बैटरी पैक के साथ आता है, जो डिवाइस से केबल के जरिये जुड़ा होता है. कंपनी ने अपने इवेंट में फिलहाल इसे ब्लैक और सिल्वर ब्राउन कलर में दिखाया है.

...पर ये काम कैसे करता है?

Apple का ये विजन प्रो हेडसेट, यूजर्स को Eye Sight फीचर के साथ अपने आस-पास देखने की सुविधा देता है, जो AR मोड में यूजर्स की आंखों को दिखाते हुए डिवाइस के चारों ओर कैमरा सेंसर का इस्तेमाल करता है.

इसके साथ ही डिवाइस के दाहिने किनारे पर एक डायल है, जो AR और VR मोड के बीच स्विच करने में मदद करता है.

इसका कस्टम 3डी लेंस विस्तृत रंग और HDR सपोर्ट के साथ आपको चारों ओर डिस्प्ले दिखाता है. विजन प्रो आपके कमरे और उसके आसपास के रियलिटी की मैपिंग के लिए ऑडियो रे ट्रेसिंग का इस्तेमाल करता है.

अब इसकी खूबियां जान लीजिए

ये मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट, EyeSight के साथ हाई रिजॉल्यूशन डिस्प्ले की सुविधा देता है. EYE और वॉइस कंट्रोल वाला ये डिवाइस कई सेंसर और कैमरों से लैस है, जो AR और VR तकनीकों को सपोर्ट करता है.

यूजर्स के सामने ये हेडसेट एक वर्चुअल स्क्रीन पेश करता है. यानी इसमें यूजर्स को किसी डिस्प्ले की जरूरत नहीं होगी. वे अपनी सुविधानुसार आकार का डिस्प्ले क्रिएट कर सकते हैं. इसे वो अपनी आंखों, आवाज और हाथ से कंट्रोल कर सकते हैं.

कंपनी के अनुसार, इसके वर्चुअल डिस्प्ले पर ग्राफिकल एलीमेंट को देखते हुए डिवाइस को आंखों के माध्यम से कंट्रोल किया जा सकता है. वहीं, यूजर्स अपनी उंगलियों को वर्चुअल स्क्रीन पर टैप कर सकते हैं और डिवाइस कंट्रोल करने के लिए वॉयस कमांड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

कुछ और स्पेसिफिकेशंस जान लीजिए

  • एप्पल विजन प्रो में दोनों पैनलों में 23 मिलियन पिक्सल के साथ यूजर्स को डुअल माइक्रो OLED डिस्प्ले मिलेगा.

  • ये हेडसेट एक कस्टम 3D लेंस के साथ आता है, जो यूजर्स को अपने देखने के क्षेत्र में AR कंटेंट दिखाता है. हाई रेजॉल्यूशन की इमेज दिखाने के लिए ये फोवेटेड रेंडरिंग की सुविधा देता है.

  • ये डिवाइस हाई-स्पीड मेन कैमरा, हैंड ट्रैकिंग के लिए डाउनवर्ड कैमरा, आईआर इल्यूमिनेटर और साइड कैमरा सहित फुल सेंसर Array से लैस है.

  • इसमें Apple की M2 चिप के साथ-साथ R1 नाम की एक नई चिप भी जोड़ी गई है, जो M2 पर आधारित है.

  • कंपनी के मुताबिक ये 12 कैमरे, 5 सेंसर और 6 माइक्रोफोन को सपोर्ट करता है. कंपनी के अनुसार, हेडसेट 12ms के भीतर इमेज डिस्प्ले कर सकता है.

कब एवलेबल होगा, कितनी कीमत होगी?

Apple Vision Pro की कीमत 3,499 डॉलर यानी करीब 2.89 लाख रुपये रखी गई है. एप्पल का ये मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट अगले साल यानी 2024 की शुरुआत में अमेरिका में Apple रिटेल स्टोर के माध्यम से और Apple.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. भारत और दुनिया के अन्य बाजारों में ये हेडसेट कब उपलब्ध होगा, इस बारे में फिलहाल कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है.

पर्सनल डाटा लीक का खतरा नहीं!

Apple Vision Pro को लॉक/अनलॉक करने के लिए OpticID आपके आईरिस का इस्तेमाल करता है. कंपनी का दावा है कि ये आपका सारा व्यक्तिगत डाटा सुरक्षित रखता है और गोपनीयता सुनिश्चित करता है. यहां तक कि आप जब ये हेडसेट इस्तेमाल कर रहे होते हैं, तब ऐप और वेबसाइट भी ये नहीं जान सकते कि आप कहां और क्या देख रहे हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT