ADVERTISEMENT

Apple WWDC 2023: एप्पल ने लॉन्च किया 15.3 इंच का सबसे बड़ा मैकबुक एयर लैपटॉप, जानिए भारत में कीमत और कैसे करें ऑर्डर

इसके लिए ऑर्डर आप एप्पल की वेबसाइट से कर सकते हैं. नया मैकबुक एयर M-2 चिप के साथ आता है, जो कि 13 इंच वाले मैकबुक एयर में पहले से इस्तेमाल हो रहा है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी09:36 AM IST, 06 Jun 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Apple WWDC 2023: एप्पल (Apple) ने अपना सबसे बड़ी स्क्रीन साइज वाला मैकबुक एयर (MacBook Air) लॉन्च कर दिया है. सोमवार देर रात को कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में शुरू हुए एनुअल डेवलपर्स कॉनफ्रेंस 'WWDC23' ने एपल के CEO टिम कुक ने इस नए मैकबुक एयर से पर्दा उठाया, इसके अलावा एप्पल ने मैक स्टूडिया और मैक प्रो के नए वर्जन लॉन्च किए हैं.

अबतक का सबसे बड़ा मैकबुक एयर

नए मैकबुक एयर का स्क्रीन साइज 15.3 इंच है. 2008 में मैकबुक एयर को लॉन्च किया गया था, तब से लेकर अबतक इसके ज्यादातर मॉडल्स का स्क्रीन साइज 13 इंच ही था. बिग स्क्रीन साइज वाले मैकबुक एयर की शुरुआती कीमत 1299 डॉलर है, जिसमें 18 घंटे की बैटरी लाइफ का दावा किया जा रहा है. इसकी बिक्री 13 जून से शुरू होगी.

इसके लिए ऑर्डर आप एप्पल की वेबसाइट से कर सकते हैं. नया मैकबुक एयर M-2 चिप के साथ आता है, जो कि 13 इंच वाले मैकबुक एयर में पहले से इस्तेमाल हो रहा है.

मैकबुक एयर के फीचर्स और कीमत

15.3 इंच वाले मैकबुक एयर के दो वर्जन हैं. 256GB SSD स्टोरेज वाले पहले वर्जन की कीमत भारत में 1,34,900 रुपये है, जबकि 256GB SSD स्टोरेज वाले दूसरे वर्जन की कीमत 1,54,900 रुपये है. ये चार रंगों में उतारा गया है, मिडनाइट ब्लैक, स्टारलाइट, स्पेस ग्रे और सिल्वर.

फीचर्स की जहां तक बात है, नए मैकबुक एयर में ज्यादातर फीचर्स 13 इंच वाले मैकबुक एयर के ही हैं, जैसे 1080p FaceTime HD कैमरा मिलता है. दो थंडरबोल्ड/ USB 4 पोर्ट्स मिलते हैं. इसमें भी 13 इंच की तरह ही 35W डुअल USB-C पोर्ट पावर एडेप्टर मिलता है.

पहला वर्जन

  • 8-Core CPU

  • 10-Core GPU

  • 8GB Unified Memory

  • 256GB SSD Storage footnote¹

  • कीमत - 1,34,900 रुपये

दूसरा वर्जन

  • 8-Core CPU

  • 10-Core GPU

  • 8GB Unified Memory

  • 512GB SSD Storage footnote¹

  • कीमत - 1,54,900

इसके ज्यादातर फीचर्स पहले के मैक एयर के ही हैं, जैसे 1080p FaceTime HD कैमरा मिलता है. दो थंडरबोल्ड/ USB 4 पोर्ट्स मिलते हैं. इसमें भी 13 इंच की तरह ही 35W डुअल USB-C पोर्ट पावर एडेप्टर मिलता है.

दो नए चिपसेट के साथ Mac Pro और Mac Studio डेस्कटॉप लॉन्च

इसके अलावा कंपनी ने क्रिएटिव डेवलपर्स और सॉफ्टवेयर डेवलपर्स के लिए मैक स्टूडियो डेस्कटॉप (Mac Studio desktop) का सेकेंड जेनरेशन वर्जन लॉन्च किया है. हालांकि नये वर्जन में ज्यादा बदलाव नहीं, ये पहले वाले डेस्कटॉप जैसा ही है, लेकिन इसे दो नए चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है. M2 मैक्स और M2 अल्ट्रा.

एप्पल का दावा है कि M2 अल्ट्रा किसी पर्सनल कंप्यूटर के लिए सबसे पावरफुल चिपसेट है. M2 अल्ट्रा की शुरुआती कीमत भारत में 4,19,900 रुपये है, जबकि M2 मैक्स की कीमत 2,09,900 रुपये है.

इसके अलावा एप्पल अपने इन चिप्स को मैक प्रो डेस्कटॉप सिस्टम (Mac Pro desktop system) के साथ लेकर आ रही है, जिसकी कीमत है 6,999 डॉलर रखी गई है. कंपनी का दावा है कि M2 अल्ट्रा चिपसेट के साथ मैक स्टूडियो मौजूदा वर्जन से 6.1 गुना तेज है, और M2 मैक्स के साथ ये 3.6 गुना फास्ट है.

मौजूदा मैक प्रो डेस्कटॉप सिस्टम में इंटेल कॉर्प की चिप है, लेकिन नया वर्जन आने के बाद ये एप्पल के अपने प्रोसेसर पर चलेगा. 13 जून से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी और इसी के साथ एप्पल अपने मैक प्रो सिस्टम से इंटेल को पूरी तरह से बाहर कर देगा.

iOS 17 में कई नए फीचर्स मिलेंगे

इसके अलावा एप्पल ने iOS 17 के फीचर्स के बारे भी में जानकारी दी है. इसमें लाइव वॉयस मेल ट्रांसक्रिप्शन, फेसटाइम मैसेज रिकॉर्डिंग, पर्सनलाइज्ड कॉन्टैक्ट पोस्टर जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं. एप्पल ने मिस्ड फेसटाइम कॉल्स पर कॉन्टैक्ट कार्ड, वॉइसमेल और वीडियोमेल रीडिजाइन किए हैं. इस फीचर में कॉल आने पर कॉन्टैक्ट पिक्चर्स और जानकारी पूरी स्क्रीन पर आएगी.

इसमें एक बेहद खास फीचर ये भी है कि यूजर्स अब डिवाइस में iOS 17 अपडेट मिलने के बाद फेसटाइम ऐप के जरिए रिकॉर्डेड वीडियो मैसेज भेज सकेंगे और अब आपको 'हे सिरी' बोलने की जरूरत नहीं होंगी, एप्पल ने इस कमांड फीचर को खत्म कर दिया है, अब आप सिर्फ 'सिरी' बोलकर वॉइस कमांड फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT