ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आज सरकारी बैंकों के अधिकारियों से मिलेंगे RBI गवर्नर शक्तिकांता दास, इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा

गवर्नर शक्तिकांता दास के अलावा डिप्टी गवर्नर, इसके डिपार्टमेंट ऑफ रेगुलेशन के एग्जीक्यूटिव डायेक्टर्स और साथ ही पर्यवेक्षण भी बैठक को संबोधित करेंगे.
BQP HindiBQ डेस्क
09:14 AM IST, 22 May 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के गवर्नर शक्तिकांता दास (Shaktikanta Das) आज सरकारी बैंकों (Public Sector Banks) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के साथ बैठक करने वाले हैं. इस बैठक में गवर्नेंस और नैतिकता (governance and ethics) के मुद्दे पर बात करेंगे. PTI ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है.

कौन-कौन होगा शामिल

शक्तिकांता दास सुपराइजरी की अपेक्षाओं को उजागर करने के अलावा, गवर्नेंस, नैतिकता और बैंकों की आश्वासन कार्यात्मकताओं (assurance functionalities) में बोर्ड्स की भूमिका से जुड़े मुद्दों पर पूर्णकालिक और स्वतंत्र दोनों डायरेक्टर्स को संबोधित करेंगे. गवर्नर के अलावा डिप्टी गवर्नर, इसके डिपार्टमेंट ऑफ रेगुलेशन के एग्जीक्यूटिव डायेक्टर्स और साथ ही पर्यवेक्षण भी बैठक को संबोधित करेंगे.

किन मुद्दों पर होगी चर्चा

इस एक दिन के कार्यक्रम को एक इंटरैक्टिव कार्यक्रम के रूप में डिजाइन किया गया है, जहां बैंक के चेयरमैन सहित डायरेक्टर्स और केंद्रीय बैंक और सरकार दोनों के नामित डायरेक्टर्स को रिजर्व बैंक के पूरे टॉप अधिकारियों के साथ बातचीत करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. रिजर्व बैंक की सिफारिश पर सरकार ने शासन में कई सुधार किए और हाल के दिनों में सरकारी बैंकों के बोर्ड को अधिक स्वायत्तता दी है.

इन रिफॉर्म्स में सेलेक्शन, ऑब्जेक्टिव और पारदर्शी सेलेक्शन और मेरिट-कम-परफॉर्मेंस के आधार पर आवंटन के लिए एक इंडिपेंडेंट प्रोफेशनल बॉडी शामिल है.

सरकारी क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों में पूर्णकालिक निदेशकों (Whole time Directors) की नियुक्ति के लिए सरकार ने 2016 में बैंक बोर्ड ब्यूरो (BBB) की स्थापना की थी, जिसे पिछले साल वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (FSIB) में बदल दिया गया था.

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT