सिलिकॉन वैली बैंक डूबने के बाद अब अमेरिका के 6 और बैंकों पर खतरा बढ़ा गया है. इसे देखते हुए रेटिंग एजेंसी मूडीज ने इन 6 बैंकों को डाउनग्रेड के लिए रिव्यू में डाल दिया है.
मूडीज ने जिन बैंकों को रिव्यू में रखा है, उनके नाम हैं.
फर्स्ट रिपब्लिक बैंक (First Republic Bank)
जायंस बैंकॉर्प (Zions Bancorp.)
वेस्टर्न अलायंस बैंकॉर्प (Western Alliance Bancorp)
कॉमेरिका इंक (Comerica Inc.)
UMB फाइनेंशियल कॉर्प (UMB Financial Corp.)
इंट्रस्ट फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन (Intrust Financial Corp.)
अमेरिकी बैंक शेयरों में आई तेज गिरावट को देखते हुए मूडीज ने इन 6 बैंकों की रेटिंग को डाउनग्रेड किया है. हालांकि अमेरिकी सरकार ने SVB के डिपॉजिटर्स को बचाने के लिए और लेंडर्स को सपोर्ट करने के लिए कोशिशें की हैं. मूडीज ने सिग्नेचर बैंक की रेटिंग भी घटा दी है और अपनी क्रेडिट रेटिंग वापस ले ली है.
जब से सिलिकॉन वैली बैंक के बंद होने की खबर आई, तभी से अमेरिकी बैंकों के शेयर में बड़ी गिरावट देखी गई है. 13 मार्च को सैन फ्रांसिस्को स्थित फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के शेयर में रिकॉर्ड 62% की गिरावट रही, जबकि फीनिक्स स्थित वेस्टर्न अलायंस में 47% की गिरावट देखी गई. डलास का कोमेरिका 28% फिसल गया. इस वजह से वित्तीय संकट बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है.
मूडीज ने कहा कि अगर बैंक को अनुमान से ज्यादा डिपॉजिटी निकासी का सामना करना पड़ता है और लिक्विडिटी का बैकस्टॉप काफी नहीं होता है, तो बैंक को संपत्ति (एसेट) बेचने की जरूरत हो सकती है, जिससे नुकसान हो सकता है.
बता दें कि फर्स्ट रिपब्लिक बैंक ने पहले कहा था कि उसने फेडरल रिजर्व और जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी से अतिरिक्त लिक्विडिटी तक एक्सेस के जरिए अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत किया है और विस्तार किया है.