ADVERTISEMENT

Kotak Mahindra Bank New CEO: कोटक महिंद्रा बैंक के नए MD और CEO होंगे अशोक वासवानी, अब तक ऐसा रहा है सफर

अशोक वासवानी 1 जनवरी 2024 से बैंक की कमान संभालेंगे और अगले 3 वर्ष के लिए वे पद पर बने रहेंगे.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी05:02 PM IST, 21 Oct 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के नए MD और CEO किशोर वासवानी होंगे. बैंक की ओर से एक एक्‍सचेंज फाइलिंग में बताया गया कि उनकी नियुक्ति को RBI ने मंजूरी दे दी है.

अशोक वासवानी (Ashok Vaswani) 1 जनवरी 2024 से बैंक की कमान संभालेंगे और अगले 3 वर्ष के लिए वे पद पर बने रहेंगे.

उनकी नियुक्ति पर बैंक के पूर्व CEO उदय कोटक ने शनिवार को कहा, 'मुझे खुशी है कि RBI ने कोटक महिंद्रा बैंक के अगले MD और CEO के रूप में अशोक वासवानी की हमारी सिफारिश मंजूर कर ली है'.

अशोक वासवानी एक वर्ल्‍ड क्लास लीडर हैं. वे डिजिटल और कस्‍टमर फोकस रखने वाले बैंकर हैं. मुझे गर्व है कि हम कोटक और कल के भारत के निर्माण के लिए एक 'ग्लोबल इंडियन' को घर लेकर आ रहे हैं.
उदय कोटक, फाउंडर और डायरेक्टर, कोटक महिंद्रा बैंक

बैंकिंग सेक्‍टर में बड़े पदों पर लंबा अनुभव

अशोक वासवानी, UK के बार्कलेज बैंक और सिटीग्रुप एशिया पैसिफिक में CEO के पद पर रहे चुके हैं. 2016 से 2019 के बीच वो बार्कलेज के CEO थे, जबकि 2019 से 2021 के बीच उन्‍होंने इस ब्रिटिश बैंक के लिए ग्‍लोबल कंज्‍यूमर और पेमेंट्स के CEO के तौर पर काम किया. बैंक से रिटायर होने से पहले नवंबर 2021 और जुलाई 2022 के बीच वो बार्कलेज के चीफ डिजिटल ऑफिसर (CDO) थे.

बार्कलेज से पहले अशोक वासवानी सिटीग्रुप एशिया पैसिफिक (Citigroup Asia Pacific) के CEO और सिटीग्रुप ग्लोबल ऑपरेटिंग एंड मैनेजमेंट कमेटियों के सदस्य थे. उन्‍होंने अलग-अलग देशों में क्षेत्रीय व्यवसायों को डेवलप किया. कोटक महिंद्रा बैंक में नियुक्ति से पूर्व अशोक वासवानी US-इजरायली फर्म पगया टेक्नोलॉजीज (Pagaya Technologies) के प्रेसिडेंट थे.

उदय ने अचानक की थी इस्‍तीफे की घोषणा

कोटक महिंद्रा बैंक के फाउंडर MD और CEO उदय कोटक ने 2 सितंबर को अचानक अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी थी. वो 31 दिसंबर को बैंक से रिटायर होने वाले थे. उनके अचानक इस्‍तीफे के बाद बैंक के बोर्ड ने दीपक गुप्‍ता को अंतरिम CEO नियुक्त किया.

अपने रिटायरमेंट लेटर में उदय कोटक ने स्‍पष्‍ट कर दिया था कि बैंक के बोर्ड ने संभावित CEO उम्मीदवारों के नाम पहले ही नियामक को भेज दिए हैं. तब उन नामों का खुलासा नहीं हुआ था. उस समय, ये अनुमान लगाया गया था कि अगला CEO बैंक के भीतर से ही आएगा.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT