ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2 साल में 25,000 इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए उबर ने किया करार, जून में लॉन्च करेगी उबर ग्रीन

भारत के सस्टेनेबल मोबिलिटी की दिशा में प्रयासों को मजबूती के लिए ऐप बेस्ड कैब सर्विस देने वाली कंपनी उबर ने कई EV कंपनियों से करार किया है.
BQP HindiBQ डेस्क
04:55 PM IST, 24 May 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

सस्टेनेबल मोबिलिटी (Sustainable Mobility) की दिशा में कोशिशों को मजबूती देने के लिए ऐप बेस्ड कैब सर्विस प्रोवाइडर उबर (Uber) ने एक बड़ा फैसला किया है. कंपनी अब इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) पर अपना फोकस बढ़ाएगी. इसी मकसद को पूरा करने की दिशा में बुधवार को उबर ने कई बड़ी EV कंपनियों के साथ करार किया है.

उबर ने कहा कि वो अपने भागीदारों के ग्रीन ट्रांसपोर्टेशन की ओर बदलाव में मदद करना चाहती है. साथ ही कंपनी ने सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए जून से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में उबर ग्रीन को रोलआउट करने का ऐलान किया है.

25 हजार EV को प्लेटफॉर्म से जोड़ेगी

इलेक्ट्रिक कैब सर्विस देने के लिए कंपनी ने EV फ्लीट पार्टनर लीथियम अर्बन टेक्नोलॉजी, Everest Fleet प्राइवेट लिमिटेड और Moove जैसी कंपनियों से करार किया है. कंपनी दो साल में 25 हजार इलेक्ट्रिक गाड़ियों को अपने प्लेटफॉर्म से जोड़ने का लक्ष्य लेकर चल रही है.

उबर ग्रीन सर्विस लाने की तैयारी

उबर ने 2024 तक दिल्ली में 10 हजार इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स के लिए जिप इलेक्ट्रिक (Zypp Electric) के साथ करार किया है. कंपनी ने 1000 करोड़ रुपये की EV फाइनेंसिंग के लिए SIDBI के साथ हाथ मिलाया है. साथ ही कंपनी ने ग्लोबल पार्टनरशिप के लिए जियो-BP से भागीदारी की है.

कंपनी ने सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए जून से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में उबर ग्रीन को रोलआउट करने का ऐलान किया है. उबर ग्रीन यात्रियों को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक सेवा प्रदान करने की फैसिलिटी देगा.
कंपनी ने भारत के लगभग 125 शहरों में सिर्फ ग्रीन कार का इस्तेमाल करने का फैसला किया है. इसके लिए EV फाइनेंसिंग, EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कई अलग-अलग कंपनियों से पार्टनरशिप की है. कंपनी का लक्ष्य 2040 तक उबर प्लेटफॉर्म पर सभी यात्रियों को EV सेवा देना करना है.
एंड्रयू मैकडोनाल्ड, वाइस प्रेसीडेंट, उबर इंडिया

उबर इंडिया और साउथ एशिया के अध्यक्ष प्रभजीत सिंह ने कहा कि पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होना एक चुनौतीपूर्ण काम है. इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने का आर्थिक बोझ ड्राइवरों पर नहीं पड़ना चाहिए. लेकिन इसके लिए कंपनी कई कंपनियों के साथ करार कर रही है और तेजी से गाड़ी चालकों को इस बदलाव में ढालने का प्रयास भी कर रहे हैं.

उबर ने कहा कि कंपनी 2030 तक यूरोप और उत्तरी अमेरिका में और 2040 तक ग्लोबल लेवल पर जीरो एमिशन मोबिलिटी प्लेटफॉर्म बनने के लिए फोकस कर रही है. बता दें कि कंपनी ने प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या को तीन गुना से अधिक कर दिया है.

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT