FADA Auto Sales: ऑटो रिटेल बिक्री ने फरवरी में अच्छी ग्रोथ दर्ज की है, और ये ग्रोथ सभी कैटेगरी में देखने को मिली है. बावजूद इसके 2-व्हीलर डिमांड में सुधार धीमा रहने की वजह से
कुल गाड़ियों की बिक्री अब भी प्री-कोविड लेवल के नीचे ही है.
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक महीने में कुल गाड़ियों की बिक्री साल-दर-साल 16% बढ़कर 17.75 लाख यूनिट हो गई है. फरवरी 2020 के प्री-कोविड महीने के मुकाबले जो कि 8% कम थी.
FADA के प्रेसिडेंट मनीष राज सिंघानिया ने कहा - '2-व्हीलर कैटेगरी में 15% की सालाना ग्रोथ देखी गई है, लेकिन फरवरी 2020 के प्री-कोविड महीने के मुकाबले में 14% कम थी. शादियों के सीजन के साथ ही अप्रैल से लागू होने वाले OBD नियमों में बदलाव से बिक्री में तेजी आई है. कुल मिलाकर, ऊंची महंगाई दर और खराब सेंटीमेंट ने ग्राहकों को दूर रखा है.
नए लॉन्च, कलपुर्जों की सप्लाई और अच्छी ऑर्डरबुक के चलते यात्री वाहनों की बिक्री 11% बढ़कर 2.87 लाख यूनिट हो गई. कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री भी फरवरी में 17% बढ़कर 79,027 यूनिट हो गई है, लेकिन प्री-कोविड बिक्री की तुलना में 10% गिरी है.
यात्री वाहनों की बिक्री 11% बढ़कर 2,87,182 यूनिट रही
2-व्हीलर गाड़ियों की बिक्री 14.8% बढ़कर 12.67 लाख यूनिट
कमर्शिल गाड़ियों की बिक्री 17.2% बढ़कर 79,027 यूनिट
ट्रैक्टर की बिक्री 14% बढ़कर 68,988 यूनिट
3-व्हीलर गाड़ियों की बिक्री 81.5% बढ़कर 72,994 यूनिट
FADA को उम्मीद है कि गाड़ियों की उपलब्धता, होली जैसे त्योहारों और गाड़ियों पर छूट की वजह से मार्च में अच्छी बिक्री दिखाई दे सकती है, क्योंकि ये महीना नए एमिशन नियम लागू होने से पहले का आखिरी महीना है. FADA ने हालांकि इस बात का भी जिक्र किया है कि निजी खपत में गिरावट, महंगाई और अल-नीनो की वजह से कमजोर मॉनसून इंडस्ट्री के लिए रिस्क फैक्टर हो सकते हैं.