ऑटो सेक्टर सेगमेंट में सुधार देखने को मिल रहा है. इंडस्ट्री में पैसेंजर व्हीकल की अब तक की रिकॉर्डतोड़ बिक्री हुई है.
ऑटो कंपनियों ने फरवरी 2023 में लगभग 2.92 लाख यात्री वाहन बेचे हैं, जो कि फरवरी में अबतक की सबसे ज्यादा बिक्री है. सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने यह जानकारी दी है.
SIAM के आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में 2.92 लाख यूनिट्स वाहनों की बिक्री हुई. वहीं, अप्रैल 2022 और फरवरी 2023 के बीच डीलरशिप पर 34.62 लाख कारों और यूटिलिटी वाहनों को भेजा है. ये 2018-19 के पूरे साल के 33.77 लाख यूनिट से 2.5% अधिक है.
SIAM के मुताबिक कारों और यूटिलिटी वाहनों की बढ़ती डिमांड के चलते बिक्री में ये रिकॉर्ड उछाल देखने को मिला है. यूटिलिटी वाहनों में 40% और यात्री कारों 22% की बढ़ोतरी के साथ पिछले वित्त वर्ष के इसी समय की तुलना में अप्रैल-फरवरी में बिक्री 30% अधिक थी.
2018-19 में वाहनों की बिक्री बहुत अधिक थी. लेकिन कोविड के कारण 2 वर्षों तक गिरावट रही. हालांकि, 2021-22 में फिर से कोविड प्रतिबंध हटने के बाद वाहनों की बिक्री में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है.
फरवरी में पैसेंजर व्हीकल में 11% की बढ़ोतरी सालाना आधार पर हुई है. वहीं, 2-व्हीलर्स और 3-व्हीलर्स में 7.6% और 86% की बढ़ोतरी देखने को मिली है. फरवरी के दौरान ऑटो सेल्स 9.8% बढ़कर 14.7 लाख यूनिट हो गई है.
SIAM के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि यह फरवरी में यात्री वाहनों की अब तक की सबसे अधिक बिक्री हुई है.
SIAM के प्रेसिडेंट विनोद अग्रवाल ने कहा कि बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट बना हुआ है. ये उपभोक्ताओं के लिए आम बजट (2022-23) में उत्साहजनक घोषणाओं का भी असर है.
पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 11% बढ़कर 2.92 लाख यूनिट.
कारों की बिक्री 6.5% बढ़कर 1.42 लाख यूनिट.
यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री 15% बढ़कर 1.38 लाख यूनिट.
दोपहिया वाहनों की बिक्री 7.6% बढ़कर 11.3 लाख यूनिट.
मोटरसाइकिल की बिक्री 6.9% बढ़कर 7.03 लाख यूनिट.