ADVERTISEMENT

भारत में चलेंगी जर्मनी की प्रीमियम 'FLIX' बसें, दिल्ली और आस-पास के शहरों में शुरू होंगी सेवाएं

फ्लिक्स (Flix) ने भारत में लोकल टीम बनाने का काम शुरू कर दिया है और लोकल बस पार्टनर्स की तलाश कर रही है.
NDTV Profit हिंदीऋषभ भटनागर
NDTV Profit हिंदी04:36 PM IST, 29 May 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

ग्लोबल ट्रैवल टेक यूनिकॉर्न (Global Travel Tech Unicorn) फ्लिक्स (Flix) अब भारत में अपनी प्रीमियम बसों की सेवाएं शुरू करेगी. साल 2024 से कंपनी ये सर्विसेज शुरू कर सकती है. Flix ने भारत में लोकल टीम बनाने का काम शुरू कर दिया है और लोकल बस पार्टनर्स की तलाश कर रही है.

NCR के चारों ओर नेटवर्क

भारत में Flix के नए MD सूर्या खुराना ने BQPrime को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि भारत चीन के बाद ऐसा दूसरा देश है, जो Flix जैसी बड़ी कंपनी को भारत में आने और इस फील्ड में क्रांति लाने के अवसर को बड़ा बना देता है. खुराना ने कहा कि हम एग्रीगेटर या मेटासर्चर नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जहां भी लोकल रेगुलेशन अनुमति देते हैं, वहां बसों पर सिग्नेचर ग्रीन ब्रैंडिंग होगी.

खुराना ने बताया कि Flix उन यात्रियों को टारगेट करेगा जो प्रीमियम सर्विस के लिए पेमेंट करने को तैयार हैं. यात्रियों को स्वच्छता, सेफ्टी और ट्रांसपोर्टेशन के लिए पेमेंट करने के लिए भी तैयार होना चाहिए.

सूर्या खुराना ने कहा कि अभी हम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी NCR के चारों ओर एक नेटवर्क बनाएंगे जो आस-पास के प्रमुख शहरों को दिल्ली के साथ-साथ कुछ टियर 2 और टियर 3 शहरों से जोड़ेगा. आमतौर पर, Flix के काम करने का तरीका यह है कि हम एक हब चुनते हैं और फिर हम संभावित रूप से एक बड़ा नेटवर्क खोलते हैं.

बस सर्विस ऑपरेट करती है Flix

Flix का वैल्यूएशन लगभग 3 बिलियन डॉलर है. भारत Flix की सर्विस को शुरू करने वाला 42वां देश बन जाएगा. Flix पहले से ही अमेरिका, यूरोप और तुर्की में ट्रेन और बस सर्विस ऑपरेट करती है. वैश्विक स्तर पर फ्लिक्स की बसें वाई-फाई, लेगरूम वाली सीटें, एयर कंडीशनिंग और पावर सॉकेट देती हैं. Flix फ्लीट में बसों की औसत आयु 4 से 5 वर्ष आंकी गई है.

क्या करती है Flix

Flix आम तौर पर लोकल बस ऑपरेटरों के साथ साझेदारी करता है और उनके फ्लीट को ऑनबोर्ड करती है. इसके साथ स्थानीय कंपनियों के फ्लीट के साथ अपनी टेक्नोलॉजी को जोड़ता है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT