ADVERTISEMENT

July Auto Sales: मारुति सुजुकी की बिक्री 3.2% बढ़ी, बजाज ऑटो की सेल्स में गिरावट

जुलाई में टाटा मोटर्स की कुल बिक्री फ्लैट होकर 78,844 यूनिट रही. वहीं कमर्शियल व्हीकल बिक्री 4% घटकर 32,944 यूनिट रही.
NDTV Profit हिंदीजितेन्द्र ज्योति
NDTV Profit हिंदी05:56 PM IST, 01 Aug 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश के दिग्गज ऑटोमेकर्स ने जुलाई में बिक्री के आंकड़ों का ऐलान किया है. मारुति सुजुकी की बिक्री बढ़ी है तो टाटा मोटर्स की बिक्री में कुछ थकान दिखी है. वहीं बजाज ऑटो की 2-व्हीलर बिक्री 15% घटी है. M&M ( महिंद्रा एंड महिंद्रा) की ट्रैक्टर बिक्री का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है.

मारुति सुजुकी की कुल बिक्री 3.2% बढ़ी

जुलाई में मारुति सुजुकी की कुल बिक्री 3.2% बढ़कर 1.82 लाख यूनिट रही. वहीं मिनी और कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री 27% घटकर 76,692 यूनिट हो गई.

मारुति सुजुकी: जुलाई बिक्री (YoY)

  • कुल बिक्री 3.2% बढ़कर 1.82 लाख यूनिट

  • घरेलू बिक्री 6.2% बढ़कर 1.55 लाख यूनिट

  • एक्सपोर्ट 9.2% बढ़कर 22,199 यूनिट

  • यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री 166% बढ़कर 62,049 यूनिट

  • मिनी और कॉम्पैक्ट कारों की सेल्स 27% घटकर 76,692 यूनिट

टाटा मोटर्स की रफ्तार सुस्त

जुलाई में टाटा मोटर्स की कुल बिक्री फ्लैट होकर 78,844 यूनिट रही. वहीं कमर्शियल व्हीकल बिक्री 4% घटकर 32,944 यूनिट रही.

टाटा मोटर्स: जुलाई बिक्री (YoY)

  • कुल बिक्री सपाट होकर 78,844 यूनिट रही

  • कमर्शियल व्हीकल बिक्री 4% घटकर 32,944 यूनिट

  • पैसेंजर व्हीकल बिक्री बिना बदलाव के 47,589 यूनिट

  • EV वाहनों की बिक्री 53% बढ़कर 6,329 यूनिट

M&M की ट्रैक्टर बिक्री 8% बढ़ी

M&M ने जुलाई में ट्रैक्टर बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की है. ये 8% बढ़कर 25,175 यूनिट रही है. SUV की रिकॉर्ड सेल्स के दम पर पैसेंजर व्हीकल बिक्री 29% बढ़कर 36,205 यूनिट रही.

M&M: जुलाई बिक्री (YoY)

  • पैसेंजर व्हीकल 29% बढ़कर 36,205 यूनिट

  • 3-व्हीलर बिक्री 49% बढ़कर 6,481 यूनिट

  • ट्रैक्टर बिक्री 8% बढ़कर 25,175 यूनिट

बजाज ऑटो की कुल बिक्री 10% घटी

जुलाई में बजाज ऑटो की कुल बिक्री 10% घटकर 3.20 लाख यूनिट हो गई है. वहीं एक्सपोर्ट्स 18% घटकर 1.40 लाख यूनिट रहे.

बजाज ऑटो: जुलाई बिक्री (YoY)

  • कुल बिक्री 10% घटकर 3.20 लाख यूनिट

  • 2-व्हीलर बिक्री 15% घटकर 2.69 लाख यूनिट

  • 3-व्हीलर बिक्री 29% बढ़कर 50,907 यूनिट

  • कुल घरेलू बिक्री 2% घटकर 1.79 लाख यूनिट

  • एक्सपोर्ट्स 18% घटकर 1.40 लाख यूनिट

रॉयल एनफील्ड का जलवा बरकरार

रॉयल एनफील्ड बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स की जुलाई में कुल बिक्री 32% बढ़कर 73,117 यूनिट रही है. वहीं एक्सपोर्ट 22% घटकर 7,055 यूनिट रहा.

अशोक लेलैंड की कुल बिक्री 11% बढ़ी

जुलाई में अशोक लेलैंड की कुल बिक्री 11% बढ़कर 15,068 यूनिट रही है. वहीं घरेलू बिक्री 12% बढ़कर 14,207 यूनिट हो गई.

अशोक लेलैंड बिक्री: जुलाई (YoY)

  • कुल बिक्री 11% बढ़कर 15,068 यूनिट

  • घरेलू बिक्री 12% बढ़कर 14,207 यूनिट

  • मीडियम और हैवी कमर्शियल व्हीकल बिक्री 22% बढ़कर 8,974 यूनिट

  • लाइट कमर्शियल व्हीकल बिक्री 3% घटकर 5,233 यूनिट

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT