क्रेडिट कार्ड! किसी के लिए शो-ऑफ का जरिया, किसी के लिए कर्ज देने वाला बैंक, किसी के लिए दिल खोल के खर्च करने की आजादी और किसी के लिए बैंकों की कमाई का एक तरीका. इन सब परिभाषाओं से ऊपर है ये 3 शब्दों की परिभाषा; जिंदगी बनाए आसान! लेकिन शर्त ये है कि आप इसका इस्तेमाल सही तरीके से करें.
कैश की टेंशन खत्म !
क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा फायदा है इससे मिलने वाली फ्लेक्सिबिलिटी. अगर हमें कोई सामान खरीदना है और हमारे बैंक खाते में उस वक्त पैसे नहीं हैं तो क्रेडिट कार्ड ऐसे वक्त में हमें खरीदारी की आजादी देता है. क्रेडिट कार्ड के बिलिंग साइकिल के हिसाब से हमें पेमेंट का काफी वक्त भी मिल जाता है.
रिवॉर्ड और कैशबैक
क्रेडिट कार्ड का एक और बड़ा फायदा है इससे मिलने वाले रिवॉर्ड और कैशबैक. क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग पर मिलने वाले प्वाइंट्स से हम बाद में कुछ खरीदारी कर सकते हैं या इसका इस्तेमाल अपनी ट्रैवल बुकिंग में कर सकते हैं. इसके साथ ही कई क्रेडिट कार्ड्स के साथ ऑनलाइन शॉपिंग या स्टोर्स पर डिस्काउंट भी मिलते हैं.
मूवी टिकट और ट्रैवल बेनिफिट
कई बैंकों के क्रेडिट कार्ड आपको फ्री मूवी टिकट्स देते हैं. कुछ क्रेडिट कार्ड्स के साथ आपको मिलता है एयर ट्रैवल में डिस्काउंट और एयरपोर्ट लाउंज में फ्री एंट्री. साथ ही, कुछ क्रेडिट कार्ड्स आपको टिकट बुकिंग पर कैशबैक भी देते हैं.
बेहतर क्रेडिट स्कोर
किसी भी बैंक से लोन लेने और उसे समयसीमा में चुकाने से आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर होता जाता है. क्रेडिट कार्ड से खर्च करना भी एक तरह से लोन की कैटेगरी में आता है इसलिए क्रेडिट कार्ड का बिल सही समय पर भरने से आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर होता जाता है और आपको फ्यूचर में लोन लेने में आसानी होती है.
इंश्योरेंस कवरेज
कई बैंकों के क्रेडिट कार्ड के साथ मिलता पर्सनल एक्सिडेंट कवरेज और ट्रैवल इंश्योरेंस कवरेज, वो भी बिल्कुल फ्री. क्रेडिट कार्ड के फायदों में ये इंश्योरेंस कवरेज भी हैं जिनसे आपके खर्चों के साथ आपको मिलता है ‘खुशियों का इंश्योरेंस’.
दवा भी तभी असर करती है जब सही समय पर और सही मात्रा में ली जाए. क्रेडिट कार्ड वो दवा है जो सही मात्रा में संयमित तरीके से ली जाए तो फाइनेंशियल सेहत हमेशा तंदुरुस्त रहेगी और अगर ओवरडोज ले लिया तो रिएक्शन भी तगड़ा होता है.
सही समय पर बिल का भुगतान नहीं करने पर बड़ा जुर्माना
खर्चों पर कंट्रोल नहीं रखा तो कर्ज का अंबार लगते देर नहीं लगेगी
हिडन चार्ज, जो कर सकते हैं आपका बजट खराब
बड़े ब्याज दर की वजह से सबसे महंगे लोन में से एक
तो क्रेडिट कार्ड रखने के फायदे और नुकसान दोनों से आप वाकिफ हो चुके हैं और एक बेहतर फैसला लेना आसान है. हम तो यही कहेंगे कि फाइनेंशियल डिसिप्लिन है तो क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में बुराई नहीं लेकिन आप अपनी जेब से ज्यादा खर्च सिर्फ कार्ड के दम पर करते हैं तो ये आपके गले की फांस बन सकता है.