FD यानी फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट, निवेश का एक सुरक्षित और लोकप्रिय विकल्‍प है. लेकिन क्‍या सारे पैसे किसी एक FD में लगा देना सही साबित होगा? एक बेहतर रास्‍ता है- FD लैडरिंग. इसमें एक ही लॉन्ग टर्म FD में अपनी सारी जमा पूंजी लगाने की बजाय उसे अलग-अलग अवधि वाली FDs में निवेश करना होता है. बेहतर रिटर्न समेत इसके कई फायदे होते हैं. समझिए विस्‍तार से.
जरूर पढ़ें
1 India Household Saving: क्‍या कर्ज लेकर घी पी रहे हैं भारतीय, आखिर क्‍यों नहीं हो पा रही बचत? क्‍या कहते हैं इकोनॉमिस्‍ट्स?
2 कहानी झमाझम 'मॉनसून' की; कैसे बनते हैं बादल और कैसे होती है बारिश!