दुनिया में कहीं जंग छिड़ती है तो बाजार सहम जाते हैं. इजरायल- ईरान जंग (israel-iran war) और ताजा हमले के बाद दुनिया भर के बाजार का भी ऐसा ही हाल रहा है. देश समते कई एशियाई बाजार (asian share market) को शुरुआती झटका लगता तो क्रूड (crude oil) और गोल्ड (gold) तेजी भरते नजर आए. कितना संभला बाजार और कच्चे तेल और सोने की कीमतों में जारी रहेगी बढ़ोतरी?
जरूर पढ़ें
1 विदेशी निवेशकों ने मई में अब तक ₹23,000 करोड़ की बिकवाली की, क्या है बिकवाली की वजह
2 Crude Price Check: ईरान-इजरायल के बीच बढ़ा तनाव, कच्चा तेल फिर 90 डॉलर के पार निकला
3 Iran-Israel War: ईरान के हमले से कच्चे तेल की कीमतें बेअसर! आखिर क्यों?