Lok Sabha Elections 2024: सवाई माधोपुर में बोले PM मोदी, 'दलित और आदिवासियों का आरक्षण रहेगा जारी'

प्रधानमंत्री ने फिर दोहराया- 'कांग्रेस लोगों की संपत्ति छीनकर उन्हें बांटने की कोशिश कर रही थी.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए अपने प्रचार अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के टोंक-माधोपुर लोकसभा क्षेत्र में सवाई माधोपुर पहुंचे. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देते हुए 'जय बजरंगबली' कहकर की.

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. PM मोदी ने कहा कि 'कांग्रेस लोगों की संपत्ति छीनकर उन्हें बांटने की साजिश रच रही थी, जब इसका पर्दाफाश हुआ तो उन्हें इतनी मिर्ची लगी कि वे हर जगह मुझे गाली देने में लगे हैं. मैं जाना चाहता हूं कि कांग्रेस सच्चाई से इतनी डरती क्यों है. अगर हिम्मत है इसे स्वीकार करो.'

आरक्षण पर बोले प्रधानमंत्री

PM ने इस दौरान आरक्षण पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि 'मोदी आज आपको एक गारंटी दे रहा है. दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण खत्म नहीं होगा. ना ही इसे धर्म के आधार पर बांटा जाएगा.'

PM ने कहा कि '2011 में कांग्रेस ने एससी-एसटी को मिले अधिकार छीनकर मुस्लिम समुदाय को देने की कोशिश की. कांग्रेस वोट बैंक के लिए खास समुदाय को आरक्षण देनी की कोशिश करती थी. जब कांग्रेस कर्नाटक में BJP की सरकार बनी तो सबसे पहले धार्मिक आधार पर आरक्षण को खत्म किया गया. मैं कांग्रेस से कहना चाहता हूं कि क्या वे ऐलान कर सकते हैं कि एससी-एसटी के आरक्षण को कम कर मुस्लिमों को नहीं दिया जाएगा.'

सैकड़ों सालों से राजस्थान भारत का प्रहरी

प्रधानमंत्री ने कहा कि 'राजस्थान ने सैकड़ों सालों से भारत की सीमा पर प्रहरी की तरह भारत की सुरक्षा की है. राजस्थान के लोग जानते हैं कि ये कितनी अहम है. कांग्रेस के राज में आए दिन ब्लास्ट होते थे. कांग्रेस आज होती तो जम्मू कश्मीर में आज भी सैनिकों पर पत्थर चल रहे होते. हमारे सैनिकों के लिए वन रैंक और वन पेंशन योजना भी लागू नहीं हुई होती.'

प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि 'कांग्रेस के जाने के बाद पहली बार राज्य में रामनवमी का जुलूस निकला है. कांग्रेस ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया था. शोभा यात्रा में पत्थरबाजी करने वालों का प्रश्रय दिया जाता था.'

Also Read: Lok Sabha Elections 2024: BJP दक्षिण भारत में करेगी अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन, PM मोदी की लोकप्रियता से मिलेगा फायदा: अमित शाह

जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?
2 Lok Sabha Elections 2024: PM मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार भरा नामांकन, काल भैरव मंदिर में पूजा के बाद पहुंचे DM ऑफिस
3 Lok Sabha Elections 2024: मंगलवार को वाराणसी में नॉमिनेशन फाइल करेंगे PM मोदी, गंगा पूजा से करेंगे दिन की शुरुआत; जानें पूरा शेड्यूल
4 राहुल गांधी के 'सूट-बूट की सरकार' वाले तंज पर PM मोदी ने उठाए सवाल, पूछा- 'अदाणी-अंबानी से कांग्रेस ने कितना माल उठाया'