Lok Sabha Elections 2024: वोटर आईडी गुम हो गई तो नो टेंशन, घर बैठे फ्री में मंगवा सकते हैं नया कार्ड! जान लीजिए स्‍टेप बाय स्‍टेप प्रोसेस

चुनाव आयोग (ECI) ने वोटर आईडी कार्ड से जुड़ी समस्‍याओं के समाधान के लिए एक पोर्टल (https://voters.eci.gov.in/login) बना रखा है.

Source: Canva/NDTV Profit

देश में आम चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) होने वाले हैं. 19 अप्रैल से 1 जून तक वोटिंग 7 चरणों में पूरी होगी और 4 जून को नतीजे आएंगे. चुनाव आयोग (Election Commission) के मुताबिक, इस बार 97 करोड़ मतदाता वोट डालने के योग्‍य हैं.

इनमें हजारों-लाखों वोटर्स ऐसे भी होंगे, जिनके पास वोटर आईडी यानी मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card) नहीं होगा, हो सकता है कि आपकी वोटर आईडी भी कहीं गुम हो गई हो, कट-फट गई हो या डैमेज हो गई हो.

चिंता की बात नहीं है. आप दूसरा वोटर आईडी (Duplicate Voter ID) बनवा सकते हैं. और इसके लिए आपको पैसे भी नहीं खर्च करने होंगे.

वोटर्स के लिए EC की वेबसाइट

चुनाव आयोग (ECI) ने वोटर आईडी कार्ड से जुड़ी समस्‍याओं के समाधान के लिए एक पोर्टल (https://voters.eci.gov.in/login) बना रखा है. इसके जरिए आप अपना दूसरा वोटर आईडी कार्ड (Duplicate Voter ID Card Apply Process) बनवा सकते हैं. हम आपको पूरा प्रोसेस स्‍टेप बाय स्‍टेप बता रहे हैं.

Source: ECI
Source: ECI

ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड कैसे बनवाएं?

  • नई वोटर आईडी के लिए सबसे पहले चुनाव आयोग की वेबसाइट (https://voters.eci.gov.in/login) पर जाकर लॉगिन करना होगा.

  • आप अपने मोबाइल नंबर या ईमेल और पासवर्ड के जरिए वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं.

  • अगर पहले से लॉगिन न बना हो तो आप अपने मोबाइल नंबर से साइन अप (Sign-Up) कर सकते हैं.

  • साइन अप करने के बाद अपना मोबाइल नंबर या वोटर आईडी कार्ड नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरें.

  • सारी डिटेल भरने के बाद आपको रिक्वेस्ट OTP पर क्लिक करना होगा, जो आपके मोबाइल नंबर पर आएगा.

  • अब एक नया पेज खुलेगा, जहां फॉर्म नंबर 8 भरने का विकल्‍प होगा. इस पर क्लिक करने के बाद नई विंडो खुलेगी.

  • अपनी वोटर आईडी मंगवानी है तो सेल्‍फ (Self) या फिर घर के दूसरे सदस्‍य की मंगवानी है तो अदर इलेक्टर (Other Elector) पर क्लिक करें.

  • अब यहां वोटर आईडी कार्ड का नंबर डालें और OK बटन पर क्लिक करें. वोटर कार्ड के डिटेल्स आपके सामने खुल जाएंगे.

  • सारा डेटा देखने और चेक करने के बाद आप इश्यू ऑफ रिप्लेसमेंट वोटर कार्ड (Issue of Replacement Voter Card) कर क्लिक करें.

  • इसके बाद ऑप्शन A, B, C या D में से अपनी जरूरत के अनुसार ऑप्‍शन चुन कर और कैप्‍चा कोड भर कर सब्मिट कर दें.

ऑप्शन C पर इश्यू ऑफ रिप्लेसमेंट विदाउट करेक्शन (Issue of Replacement EPIC without Correction) का विकल्‍प होता है.

घर के पते पर आ जाएगा कार्ड

डिटेल सब्मिट करने के बाद आपकी डिटेल्‍स स्‍क्रीन पर दिख जाएगी और कुछ दिनों के भीतर आपके घर के पते पर वोटर आईडी कार्ड आ जाएगा.

ये तो हुई दूसरी वोटर आईडी कार्ड पाने के बारे में जानकारी. वोटर आईडी में बदलाव/सुधार से लेकर और भी कई जरूरी जानकारी आपको हमारी वेबसाइट पर मिलती रहेगी.

जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 Lok Sabha Elections 2024: चौथे फेज में भी वोटर टर्नआउट में गिरावट, फिर भी पहले की तुलना में दिख रहा सुधार
3 Lok Sabha Elections 2024: वोटर ID नहीं है तो आधार-PAN समेत ये 11 डॉक्‍युमेंट आएंगे काम! बेफिक्र होकर करें मतदान