Lok Sabha Elections 2024: शुक्रवार को पहले चरण की वोटिंग; 102 सीटों पर मतदान, तमिलनाडु पर खास नजर

पहले चरण में नितिन गडकरी, नकुलनाथ, अन्नामलाई, जितिन प्रसाद समेत कई दिग्गजों की किस्मत EVM में कैद होगी.

Source: Canva

Lok Sabha Election 2024: शुक्रवार को पहले चरण की वोटिंग के साथ लोकसभा चुनाव 2024 की शुरुआत होने जा रही है. कुल 7 चरण में 19 अप्रैल से 1 जून के बीच 543 सीटों पर वोटिंग होगी. जबकि नतीजों का ऐलान 4 जून को किया जाएगा.

भारत में कुल 97 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर्स हैं. पूरे चुनाव में करीब 55 लाख EVM का इस्तेमाल होने वाला है.

पहले चरण में 102 सीटों पर वोटिंग

पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. राज्यों के हिसाब से इतनी सीटों पर होगा मतदान

  • तमिलनाडु: सभी 39 सीट

  • राजस्थान: 25 में से 12 सीट

  • महाराष्ट्र: 48 में से 05 सीट

  • उत्तराखंड: सभी 05 सीट

  • उत्तर प्रदेश: 80 में से 08 सीट

  • मध्य प्रदेश: 29 में से 6 सीट

  • महाराष्ट्र: 48 में से 5 सीट

  • बिहार: 40 में से 4 सीट

  • असम: 14 में से 05 सीट

  • पश्चिम बंगाल: 42 में से 03 सीट

  • अरुणाचल प्रदेश: राज्य की दोनों सीट

  • मणिपुर: राज्य की दोनों सीट

  • मेघालय: राज्य की दोनों सीट

  • छत्तीसगढ़: 11 में 01 सीट

  • मिजोरम: राज्य की एकमात्र सीट

  • नागालैंड: राज्य की एकमात्र सीट

  • सिक्किम: राज्य की एकमात्र सीट

  • त्रिपुरा: राज्य की 2 में से 1 सीट

  • जम्मू-कश्मीर: 5 में से 1 सीट

  • अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह: केंद्रशासित प्रदेश की एकमात्र सीट

  • पुडुचेरी: केंद्रशासित प्रदेश की एकमात्र सीट

ये हैं हाई प्रोफाइल सीट

इस दौरान कई केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत भी EVM में बंद होगी. नागपुर से नितिन गडकरी, जम्मू से जितेंद्र सिंह और अरुणाचल वेस्ट से किरिन रिजिजू खड़े हैं. जबकि बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल ताल ठोक रहे हैं.

बता दें तमिलनाडु पर BJP ने इस बार खास फोकस किया है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के 6 दौरे कर चुके हैं. राज्य में 6.23 करोड़ वोटर्स हैं, जो 68,000 Polling Stations पर शुक्रवार को वोट डालेंगे.

तमिलनाडु में नीलगिरी से केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन, कोयंबटूर से अन्नामलाई और चेन्नई साउथ से पूर्व गवर्नर तमिलसाई सौंदराराजन BJP कैंडिडेट हैं. नीलगिरी में DMK से A राजा खड़े हुए हैं.

वहीं मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कमलनाथ के बेटे और मौजूदा सांसद नकुलनाथ के सामने BJP ने बंटी साहू को उतारा है. जबकि पीलीभीत में उत्तर प्रदेश सरकार में PWD मंत्री जितिन प्रसाद ताल ठोक रहे हैं.

Also Read: Lok Sabha Elections 2024: आप घर बैठे कैसे लोकसभा चुनाव में डाल सकते हैं वोट, जानें कौन लोग ले सकते हैं फायदा

जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण में 62.84% रहा मतदान, दक्षिणी राज्यों की सीटों पर खत्म हुई वोटिंग
2 Lok Sabha Elections 2024: PM नरेंद्र मोदी ने डाला अहमदाबाद में वोट, गृहमंत्री अमित शाह हैं BJP प्रत्याशी
3 Lok Sabha Elections 2024: 7 मई को तीसरे चरण का मतदान; 392 करोड़पति, 244 दागी मैदान में, जानें जरूरी जानकारी
4 Lok Sabha Elections 2024: पहले चरण में 60% वोटिंग, बंगाल में 77% से ज्यादा मतदान