RBI Monetary Policy Live Updates: दरों में कोई बदलाव नहीं, रेपो रेट 6.5% पर बरकरार

RBI ने लगातार 7वीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया. रेपो रेट 6.5% पर और रिवर्स रेपो रेट 3.35% पर बरकरार हैं.

Source: Instagram/reservebankofindia
LIVE FEED

वित्त वर्ष FY25 की पहली RBI मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी में RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने लगातार 7वीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया. रेपो रेट 6.5% पर और रिवर्स रेपो रेट 3.35% पर बरकरार रहेंगी.

FY25 के लिए RBI गवर्नर ने CPI महंगाई 4.5% और रियल GDP ग्रोथ 7% पर रहने का अनुमान जताया.

RBI मॉनिटरी पॉलसी के 5 बड़े ऐलान जिनके बारे में जानना है जरूरी

RBI Policy: US फेड को देखकर फैसले नहीं करते

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने NDTV Profit के ब्याज दरों पर कटौती और US फेड से जुड़े सवाल के जवाब में कहा,

  • हमारी मॉनिटरी पॉलिसी घरेलू स्थिति को देखते हुए बनाई जाती है

  • हम US फेड को देखकर फैसले नहीं करते

  • भविष्य में दरों पर क्या फैसला होगा उसके लिए गाइडेंस नहीं दे सकते

RBI Policy: GDP ग्रोथ मजबूत, महंगाई में आ रही कमी

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने पत्रकारों से बातचीत में कहा,

  • महंगाई धीरे-धीरे कम हो रही है, GDP ग्रोथ काफी मजबूत

  • MPC का फोकस महंगाई को लक्ष्य के अंदर लाने पर

  • देश का फाइनेंशियल सेक्टर काफी मजबूत

RBI Policy: RBI गवर्नर की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी के बाद पत्रकारों से बात कर रहे हैं.

RBI Policy: RBI गवर्नर की प्रेस कॉन्फ्रेंस

RBI Policy: रिटेल डायरेक्ट पोर्टल के लिए मोबाइल ऐप लाने की योजना

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा,

  • रिटेल डायरेक्ट पोर्टल के लिए मोबाइल ऐप लाने की योजना

  • स्मॉल फाइनेंस बैंक को रुपी-इंट्रेस्ट डेरिवेटिव प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने की अनुमति देंगे

  • UPI के जरिए डिपॉजिट मशीनों में कैश डिपॉजिट की सुविधा देंगे

RBI Policy: FY25 में CAD काबू में रहने का अनुमान

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा,

  • FY25 में CAD काबू में रहने का अनुमान

  • FY24 में $42.6 बिलियन का FPI इनफ्लो

  • देश का फॉरेक्स रिजर्व $645 बिलियन के पार

RBI Policy: मार्च में लिक्विडिटी की स्थिति में हुआ सुधार 

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा,

  • मार्च में लिक्विडिटी की स्थिति में हुआ सुधार 

  • भारतीय करेंसी अन्य करेंसी के मुकाबले ज्यादा स्थिर

  • रुपये में स्थिरता भारत की मजबूत इकोनॉमिक स्थिति दिखाती है

  • पिछले 3 साल के मुकाबले रुपये में इस साल कम उतार-चढ़ाव

RBI Policy: महंगाई में कमी आई, लेकिन अभी भी लक्ष्य के ऊपर

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा,

  • महंगाई में काफी कमी आई है लेकिन अभी भी 4% के लक्ष्य के ऊपर

  • 2 साल पहले महंगाई 7.8% तक चली गई थी, अब स्थिति काबू में है

  • महंगाई को लक्ष्य के अंदर रखना इकोनॉमी के लिए बेहद जरूरी

RBI Policy: FY25 में CPI महंगाई 4.5% रहने का अनुमान

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा,

FY25 में CPI महंगाई 4.5% रहने का अनुमान

  • Q1: CPI महंगाई 4.9% रहने का अनुमान

  • Q2: CPI महंगाई 3.8% का अनुमान

  • Q3: CPI महंगाई 4.6% रहने का अनुमान

  • Q4: 4.5% CPI महंगाई का अनुमान

Source: RBI
Source: RBI

RBI Policy: FY25 में रियल GDP ग्रोथ 7% रहने का अनुमान

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा,

FY25 में रियल GDP ग्रोथ 7% रहने का अनुमान है

  • Q1: GDP ग्रोथ 7.1% रहने का अनुमान

  • Q2: 6.9% GDP ग्रोथ का अनुमान

  • Q3: GDP ग्रोथ 7% रहने का अनुमान

  • Q4: 7% GDP ग्रोथ का अनुमान

Source: RBI
Source: RBI

RBI Policy: फरवरी और मार्च में सर्विसेज PMI 60 के ऊपर

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने MPC मीटिंग में हुए फैसलों पर कहा,

  • रूरल डिमांड बढ़ने से 2024-25 में खपत में सुधार की उम्मीद

  • फरवरी और मार्च में सर्विसेज PMI 60 के ऊपर

RBI Policy: जियो-पॉलिटिकल दिक्कतों की वजह से ग्लोबल इकोनॉमी पर असर

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने MPC मीटिंग में हुए फैसलों पर कहा,

  • जियो-पॉलिटिकल दिक्कतों की वजह से ग्लोबल इकोनॉमी पर असर पड़ा

  • ट्रेड रूट्स में आई बाधाओं की वजह से ग्लोबल ट्रेड पर असर पड़ा

  • बॉन्ड यील्ड और US डॉलर में उतार-चढ़ाव के बीच इक्विटी मार्केट्स में तेजी रही

RBI Policy: महंगाई में कमी आई है और ग्रोथ उम्मीद से बेहतर

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने MPC मीटिंग में हुए फैसलों पर कहा,

  • महंगाई में कमी आई है और ग्रोथ उम्मीद से बेहतर रही है

  • CPI में फ्यूल कंपोनेंट 6 महीने से डिफ्लेशन में रहा है

  • महंगाई को लेकर आने वाले रिस्क के लिए MPC सतर्क

RBI Policy: दरों में नहीं हुआ कोई बदलाव

RBI गवर्नर ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया

  • रेपो रेट 6.5% पर बरकरार रहेगी

  • MPC ने 5:1 से दरों में बदलाव नहीं करने का फैसला किया

Also Read: RBI MPC: लगातार 7वीं बार ब्याज दरों में बदलाव नहीं, रेपो रेट 6.5% पर बरकरार

RBI Policy: RBI गवर्नर ने बोलना शुरू किया

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने बोलना शुरू किया. RBI गवर्नर MPC मीटिंग के बाद फैसलों के बारे में बता रहे हैं.

RBI Policy: RBI गवर्नर करेंगे ब्याज दरों का ऐलान

RBI Policy: क्या 7वीं बार भी रहेगा पॉज?

बीते 6 बार से रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

रेपो रेट 6.5% पर बरकरार है, लेकिन रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांता दास कोई सरप्राइज भी दे सकते हैं, इस बात इनकार नहीं किया जा सकता.

Also Read: RBI MPC: क्या आज शुरू होगा ब्याज दरों में कटौती का सिलसिला, या 7वीं बार भी रहेगा 'पॉज'?

RBI Policy: क्या हैं महंगाई के आंकड़े?

रिटेल महंगाई फरवरी महीने में 5.09% पर दर्ज की गई. वहीं, जनवरी महीने में ये 5.1% पर थी. फिलहाल, रिटेल महंगाई दर RBI की 4 (+-2%) की रेंज में है.

RBI Policy: ब्याज दरों पर अर्थशास्त्रियों का अनुमान

RBI मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी पर ब्लूमबर्ग के इकोनॉमिस्ट पोल में सभी ने इस बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किए जाने का अनुमान जताया है.

फिलहाल, रेपो रेट 6.5% पर है, जो इस बार की पॉलिसी कमिटी में नहीं बदले जाने का अनुमान है.

Barclays में चीफ इकोनॉमिस्ट राहुल बजोरिया ने कहा कि कार्रवाई करने में कोई जल्दबाजी नहीं है. हमें अप्रैल में दरों को होल्ड पर रखने की उम्मीद है.

उन्होंने कहा कि RBI ज्यादा ग्रोथ, गिरती महंगाई, मैनेजेबल क्रेडिट साइकिल और कम करंट अकाउंट डेफिसिट के बीच RBI पॉलिसी पर फैसला लेगी.

RBI Policy: RBI गवर्नर करेंगे ब्याज दरों का ऐलान

3 अप्रैल को शुरू हुई मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक में क्या फैसला हुआ, आज इसका ऐलान हो जाएगा. सुबह 10 बजे रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांता दास मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान करेंगे.

बीते 6 बार से रेपो रेट को पॉज रखा गया है. एनालिस्ट्स का अनुमान है कि महंगाई और ग्रोथ के आंकड़ों को देखते हुए इस बार भी दरों को पॉज रखा जा सकता है.

ये नए वित्त वर्ष FY25 की पहली पॉलिसी है. इसके साथ ही, ये लोकसभा चुनाव के पहले की पॉलिसी है.

फिलहाल, रेपो रेट (Repo Rate) 6.50% है, वहीं रिवर्स रेपो रेट (Reverse Repo Rate) 3.35% है.

Source: NDTV Profit हिंदी
Source: NDTV Profit हिंदी

महंगाई काबू में, ग्रोथ अच्छी 

रिजर्व बैंक की लक्ष्य महंगाई को 2-6% के बीच रखना है, जनवरी में रिटेल महंगाई दर 5.10% रही थी, फरवरी में भी ये 5.09% रही थी.

जबकि फरवरी में खाद्य महंगाई दर बढ़कर 8.7% हो गई, कोर महंगाई भी घटकर 3.4% पर आ गई है. जो कि 2018 के बाद से सबसे कम है.

यानी महंगाई दर रिजर्व बैंक की लक्ष्मण रेखा के अंदर ही है. फिर भी ये देखना होगा कि रिजर्व बैंक महंगाई को लेकर क्या कमेंट्री करता है.

दूसरी तरफ GDP के आंकड़े भी काफी अच्छे रहे हैं. पिछली मॉनिटरी पॉलिसी के बाद फरवरी में जारी ताजा आधिकारिक अनुमानों के मुताबिक एक साल पहले अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में GDP में 8.4% की ग्रोथ दर्ज हुई थी. इसलिए उम्मीद है कि दरों में राहत का सिलसिला शुरू हो सकता है.

लेखक NDTV Profit डेस्क
जरूर पढ़ें
1 लगातार छठी बार US फेड ने नहीं बदली ब्याज दर, पॉवेल ने कहा - 'महंगाई अब भी काबू में नहीं'
2 'महंगाई का हाथी निकला जंगल की सैर पर', पॉलिसी ऐलान में RBI गवर्नर ने ऐसा क्‍यों कहा?
3 RBI MPC: क्या आज शुरू होगा ब्याज दरों में कटौती का सिलसिला, या 7वीं बार भी रहेगा 'पॉज'?
4 RBI MPC: क्या कम होगा आपकी EMI का बोझ? आज से शुरू हुई MPC की बैठक