Deadly Floods in Brazil: ब्राजील में बाढ़ से 57 लोगों की मौत, कई शहर तबाह; चौपट हुआ व्‍यापार, फ्लाइट्स सेवाएं सस्‍पेंड

पोर्टो एलेग्रे इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने शहर की गंभीर परिस्थितियों के चलते सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित कर दी हैं.

Source: Video grab/ X/DisasterTracker

Deadly Flood Hit Brazil: उत्तर अमेरिकी देश ब्राजील में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ ने कहर मचा दिया है. NDTV ने समाचार एजेंसी AFP की रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि बाढ़ के चलते 57 लोगों की मौत हो गई, 74 लोग घायल हैं, जबकि 67 लोग अभी भी लापता हैं.

घातक बाढ़, भूस्खलन और मूसलाधार तूफान के कारण हजारों लोगों को बेघर होना पड़ा है. ब्राजील की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि दक्षिणी ब्राजील में करीब 70,000 लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाया गया. बाढ़ में प्रमुख शहर पोर्टो एलेग्रे बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

इस तबाही में देश की इकोनॉमी को भी बड़ा झटका लगा है, जिससे उबरने में समय लगेगा.

बाढ़ के चलते मरने वालों की संख्या (57) में वे 2 लोग शामिल नहीं हैं, जो पोर्टो एलेग्रे में गैस स्टेशन पर विस्फोट में मारे गए थे. यहां बचाव दल तेल भरने का प्रयास कर रहे थे.

व्‍यापार चौपट, फ्लाइट्स निलंबित

ब्राजील के कई शहरों में बाढ़ का पानी भर गया है और भूस्खलन जारी है. रियो ग्रांडे डो सुल में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे शहर के बांधों और जल निकासी प्रणालियों पर दबाव बढ़ता जा रहा है.

बाढ़ से ज्‍यादा प्रभावित पोर्टो एलेग्रे, आर्थिक रूप से महत्‍वपूर्ण शहर है, ऐसे में यहां बारिश और बाढ़ के चलते व्यापार चौपट होने लगा है. वहीं, पोर्टो एलेग्रे इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने शहर की गंभीर परिस्थितियों के चलते सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित कर दी हैं.

टूटा 1941 की बाढ़ का रिकॉर्ड

ब्राजील में हफ्ते भर हुई बारिश के कारण उरुग्वे और अर्जेंटीना की सीमा से सटे रियो ग्रांडे डो सुल में बाढ़ आ गई, जिससे एक डैम आंशिक रूप से ढह गया. हाइड्रो पावर प्‍लांट का एक और डैम दबाव में है और उसके ढहने का खतरा मंडरा रहा है.

बाढ़ से देश की 281 नगरपालिकाएं प्रभावित हुई हैं. गुइबा नदी का जलस्तर 5.04 मीटर (16.5 फीट) की ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया है, जिससे 1941 की विनाशकारी बाढ़ का रिकॉर्ड टूट गया है. 1941 में जलस्‍तर 4.76 मीटर तक पहुंचा था.

रियो ग्रांडे डो सुल के गवर्नर एडुआर्डो लेइट ने कहा कि आपदा के बाद पुनर्निर्माण के लिए भारी निवेश के 'मार्शल प्‍लान' की जरूरत होगी.

Also Read: Berkshire Annual Meet 2024: AI के खतरे से लेकर भारत में बनते निवेश, मार्केट आउटलुक और एप्पल तक, वॉरेन बफे ने क्या कहा

जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM
3 मुंबई घाटकोपर हादसा: आंधी में गिरे होर्डिंग के नीचे दबकर 8 की मौत, डिप्‍टी CM ने दिए जांच के आदेश
4 UPI की लगी ऐसी आदत कि 74% लोगों के बढ़ गए खर्चे, रिसर्च स्‍टडी ने चौंकाया! क्‍या आपके साथ भी ऐसा है?
5 रेगिस्तानी देश UAE बना दरिया, दुबई में बाढ़ से उड़ानें रद्द, सड़क से लेकर मॉल तक में घुसा पानी