ताइवान और जापान में 7.5 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

रिपोर्ट के मुताबिक ताइवान में आया 7.5 तीव्रता का भूकंप 25 सालों के इतिहास में सबसे शक्तिशाली भूकंप है, जिसका असर ताइवान की राजधानी ताइपेई तक महसूस किया गया है.

Source: ANI/X

ताइवान और जापान की जमीन बुधवार को हिल गई, यहां जबरदस्त भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिनकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.5 मापी गई है. लेकिन खतरा अभी टला नहीं है, क्योंकि इस भूकंप के बाद ताइवान और जापान में सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है.

3 मीटर ऊंची लहरें उठने की चेतावनी

जापान के मौसम विभाग के मुताबिक सुनामी की वजह से समुद्र में 3 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं. यहां बसे लोगों को अपना घर तुरंत खाली कर किसी और सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक ताइवान में आया 7.5 तीव्रता का भूकंप 25 सालों के इतिहास में सबसे शक्तिशाली भूकंप है, जिसका असर ताइवान की राजधानी ताइपे तक महसूस किया गया है.

ताइवान के तट पर ये भूकंप स्थानीय समय सुबह 7:58 बजे आया, ये हुलिएन शहर से 18 किलोमीटर की दूरी पर था. हुलिएन ने तुरंत ही सभी ऑफिस और स्कूलों को बंद करने का ऐलान कर दिया.

ताइवान में बिजली सामान्य हुई

ताइवानी मीडिया के मुताबिक, बुधवार सुबह आए भूकंप से ताइवान के 10 हजार से ज्यादा घरों में बिजली नहीं है, लेकिन अब ताइवान के बिजली देने वाली कंपनी ने कहा कि परमाणु ऊर्जा संयंत्र का संचालन सामान्य है और ताइवान में बिजली वितरण स्थिर हो गया है.

ताइवान मौसम विभाग ने बताया कि 1999 के बाद से ये सबसे तगड़ा भूकंप था, इसके पहले 1992 में ताइवान में आए भूकंप में 2000 लोगों की मौत हो गई थी. भूकंप के बाद दक्षिण-पश्चिमी जापान के ओकिनावा प्रान्त के लिए भी सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक, 3 मीटर तक ऊंची सुनामी की आशंका जताई गई है.

जरूर पढ़ें
1 कम पैदावार और बढ़ती कीमतों से आम हुआ 'खास'
2 बिग बी और अनिल कपूर के बाद जैकी श्रॉफ पहुंचे दिल्‍ली हाईकोर्ट की शरण में, ये है पूरा मामला
3 Lok Sabha Elections 2024: PM नरेंद्र मोदी ने डाला अहमदाबाद में वोट, गृहमंत्री अमित शाह हैं BJP प्रत्याशी
4 इंडिया में होती है ह्युंदई की एक-चौथाई ग्लोबल बिक्री! भारत में जड़ें और गहरी करना चाहती है कंपनी