कोविड अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ, समीक्षा बैठक में बोले PM मोदी

बैठक में PM मोदी ने लैब सर्विलांस और जीनोम सिक्वेंसिंग बढ़ाने पर जोर दिया

Source: Twitter/DD News

देश में एक बार फिर बढ़ रहे कोविड (Covid) मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट मोड में नजर आ रही है. बुधवार को PM मोदी ने कोविड और H3N2 समेत अलग-अलग तरह के इंफ्लुएंजा को लेकर तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में PM मोदी ने कोविड और इंफ्लुएंजा के बढ़ते मामलों की जानकारी ली और इससे मुकाबले के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक्स की समीक्षा की.

बैठक में PM मोदी ने लैब सर्विलांस और जीनोम सिक्वेंसिंग बढ़ाने पर जोर दिया. इस बैठक में प्रधानमंत्री ने वैक्सिनेशन कैंपेन, नए कोविड वेरिएंट और अलग-अलग तरह के इंफ्लुएंजा का पब्लिक हेल्थ पर क्या असर होगा, इसका रिव्यू किया.

बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालाय की तरफ से स्वास्थ्य सचिव ने एक प्रजेंटेशन के जरिए दुनिया भर में कोविड की स्थिति और भारत में बढ़ते कोविड मामलों की जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी दी गई कि देश में कोविड के मामलों में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. देश में रोज औसतन 888 नए मामले आ रहे हैं. हालांकि दुनियाभर में हर रोज 1.08 लाख नए मामले आ रहे हैं.

प्रधानमंत्री की तरफ से 22 दिसंबर 2022 की बैठक में दिए गए निर्देशों पर हुए एक्शन की जानकारी भी इस बैठक में दी गई और PM मोदी को H1N1 और H3N2 इंफ्लुएंजा के बढ़ते मामलों से अवगत कराया गया.

PM मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि कोविड के लिए जरूरी सावधानी बरती जाए, हॉस्पिटल में मरीज, डॉक्टर और अन्य हेल्थ वर्कर्स मास्क जरूर पहनें. सीनियर सिटिजन और जिन्हें पहले से कोई बीमारी है वो भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहन कर ही जाएं.

PM मोदी ने कहा कि कोविड अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है और पूरे देश में इसे लगातार मॉनिटर करने की जरूरत है. साथ ही प्रधानमंत्री ने देश के लोगों से भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर कोविड के नियमों के पालन करने का आग्रह किया.

जरूर पढ़ें
1 Income Tax: गलत HRA क्लेम वालों के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग की मुहिम! CBDT ने खुद बताई सच्चाई
2 Startup Mahakumbh: PM ने कहा कि स्टार्टअप्स ने काम करने का कल्चर ही नहीं, सोच भी बदली, कहा युवाओं ने जॉब खोजने के बजाय जॉब देना चुना