दिल्ली-नोएडा के 50 से ज्यादा स्कूलों में बम होने की खबर, पुलिस ने स्कूल खाली कराया

बम होने की जानकारी मिलने के बाद स्कूल के परिसर को खाली कर दिया है.

Source: Canva

दिल्ली और नोएडा के 50 से ज्यादा स्कूलों में आज हड़कंप मच गया, क्योंकि इन स्कूलों को ई-मेल के जरिए उनके कैम्पस में बम होने की धमकी मिली है. इस मेल में कहा गया है कि इन स्कूलों के परिसस में बम है. स्कूलों ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस और जांच एजेंसियों ने स्कूलों की तलाशी शुरू कर दी.

दिल्ली पुलिस के शीर्ष सूत्र के मुताबिक दिल्ली के 50 से ज्यादा स्कूलों में बम की सूचना मिली है, कॉल अभी भी लगातार जारी है, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल जांच में जुटी है.

बम की खबर झूठी: दिल्ली पुलिस 

नई दिल्ली के DCP देवेश कुमार का कहना है कि हमने सभी स्कूलों की जांच कर ली है और कुछ भी नहीं मिला है, इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं, बम की खबर झूठी पाई गई है.

ईस्ट दिल्ली की DCP अपूर्वा गुप्ता का कहना है कि हमें स्कूलों से पता चला कि उन्हें ऐसी ईमेल आई हैं. हमारी टीम स्कूलों में पहुंची है, बच्चों को वापस घर भेज दिया गया है, पैरेंट्स से अपील है कि वो घबराएं नहीं. हम अभी जांच कर रहे हैं.

स्कूलों में बम होने की सूचना मिलने के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया है.

उन्होंने इस पोस्ट में लिखा है कि दिल्ली के कई स्कूलों बम होने की धमकी देने का मामला सामने आया है. इन स्कूलों को फिलहाल खाली करा दिया गया है. पुलिस फिलहाल स्कूल के अंदर जांच कर रही है. अभी तक जिन स्कूलों की जांच हो चुकी है वहां से कुछ भी संदेहास्पद नहीं मिला है. हम अभिभावकों से निवेदन करते हैं वो खबराएं नहीं. 

नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल में भी बम होने की ईमेल भेजी गई है. संस्कृति दिल्ली के सबसे बड़े स्कूलों में से एक है. बम होने की जानकारी मिलने के बाद स्कूल के परिसर को खाली कर दिया है. पुलिस की टीम सर्च कर रही है. यह मेल रात के वक्त स्कूल को आया था.

नोएडा के सेक्टर 30 में स्थित एक स्कूल में भी बम की धमकी मिलने के बाद बच्चों को वापस घर भेज दिया गया है. स्कूल की जांच के लिए यूपी पुलिस मौके पर पहुंच गई है. फायर टेंडर की गाड़ी भी स्कूल के बाहर मौजूद है. 

 इसके पहले फरवरी में, आर के पुरम में दिल्ली पुलिस स्कूल में इसी तरह की बम की धमकी मिली थी, जो बाद में अफवाह निकली थी. 

जरूर पढ़ें
1 मां-बाप को ही उठाना होगा स्कूलों में एयर कंडीशनिंग का खर्च: दिल्ली हाई कोर्ट
2 केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP का आज बड़ा प्रदर्शन; PM आवास के घेराव की योजना, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी