विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट, FIIs ने की 2,392 करोड़ रुपये की बिकवाली, TRAI ने जारी किया टेलीकॉम डेटा

गुरुवार को अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए.

Source: Canva
LIVE FEED

NTPC का कम्युनिकेशन्स मैनेजर गिरफ्तार

CBI ने NTPC के एक कम्युनिकेशन्स मैनेजर को कथित तौर पर 8 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया: अधिकारी

Source : PTI

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • मुनाफा 3.76% घटा, 557.6 करोड़ से घटकर 536.61 करोड़ रुपये

  • आय 1.14% बढ़ी, 24667.08 करोड़ से बढ़कर 25328.68 करोड़ रुपये

  • EBITDA 1.67% घटा, 800.89 करोड़ से घटकर 787.45 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 19.9% से घटकर 19.35%

मंगलौर रिफाइनरी एंड पेट्रो Q4 नतीजे (QoQ)

  • मुनाफा 190.39% बढ़ा, 392.08 करोड़ से बढ़कर 1138.6 करोड़ रुपये

  • आय 2.91% बढ़ी, 24667.08 करोड़ से बढ़कर 25328.68 करोड़ रुपये

  • EBITDA 100.92% बढ़ा, 1159.48 करोड़ से बढ़कर 2329.72 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 4.7% से बढ़कर 9.19%

गोल्डमैन सैक्स ने शेयर खरीदे

गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) ने 369.2 मिलियन YES बैंक के शेयर खरीदे: NSE

Bloomberg

अदाणी एनर्जी

  • अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई ने पॉइंटलीप प्रोजेक्ट्स में 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया.

  • पॉइंटलीप प्रोजेक्ट्स अब अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई की यूनिट बनी.

Exchange Filing

REC

REC को गिफ्ट सिटी में यूनिट सेट करने के लिए RBI से 'नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट' मिला.

Exchange Filing

FIIs ने की 2,392 करोड़ रुपये की बिकवाली

  • शुक्रवार को FIIs ने 2,392 करोड़ रुपये की बिकवाली की.

  • वहीं, DIIs ने 691 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

कार्बोरंडम यूनिवर्सल Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • मुनाफा 4.18% घटा, 148.79 करोड़ से घटकर 142.56 करोड़ रुपये

  • आय 0.13% बढ़ी, 1199.62 करोड़ से बढ़कर 1201.19 करोड़ रुपये

  • EBITDA 10.03% बढ़ा, 190.33 करोड़ से बढ़कर 209.43 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 15.86% से बढ़कर 17.43%

विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट

  • 26 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 637.9 बिलियन डॉलर रहा

  • इसमें 2.4 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है

Source: RBI

TRAI ने जारी किया टेलीकॉम डेटा

  • रिलायंस जियो ने कुल 21.4 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर्स जोड़े

  • भारती एयरटेल ने कुल 17.5 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर्स जोड़े

  • वोडाफोन आइडिया के कुल 6.84 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर्स घटे

  • भारत में कुल 8.49 लाख नए मोबाइल यूजर्स जुड़े

टाइटन Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • मुनाफा 4.75% बढ़ा, 736 करोड़ से बढ़कर 771 करोड़ रुपये

  • आय 20.59% बढ़ी, 10,360 करोड़ से बढ़कर 12,494 करोड़ रुपये

  • EBITDA 9.36% बढ़ा, 1089 करोड़ से बढ़कर 1191 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 10.51% से घटकर 9.53%

रुपया मजबूत होकर बंद

शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे मजबूत होकर 83.43 रुपये पर बंद हुआ.

गुरुवार को ये 83.46 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

बाजार में गिरावट

भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.98% या 733 अंक टूटकर 73,878 पर बंद हुआ. इसके 6 शेयरों में खरीदारी और 24 में बिकवाली रही.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.76% या 172 अंक टूटकर 22,476 पर बंद हुआ. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 35 में बिकवाली रही. निफ्टी ने 22,794.70 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

Source: NSE
Source: NSE

HFCL Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • मुनाफा 38.99% बढ़ा, 78.68 करोड़ से बढ़कर 109.36 करोड़ रुपये

  • आय 7.47% घटी, 1432.98 करोड़ से घटकर 1326.06 करोड़ रुपये

  • EBITDA 26.71% बढ़ा, 154.43 करोड़ से बढ़कर 195.68 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 10.77% से बढ़कर 14.75%

JSW इंफ्रा Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • मुनाफा 9% बढ़ा, 302 करोड़ से बढ़कर 329 करोड़ रुपये

  • आय 20% बढ़ी, 915 करोड़ से बढ़कर 1,096 करोड़ रुपये

  • EBITDA 23% बढ़ा, 472 करोड़ से बढ़कर 581 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 51.5% से बढ़कर 72.6%

राहुल गांधी ने रायबरेली से भरा नामांकन

  • राहुल गांधी ने रायबरेली से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया

  • उनके साथ प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहे

अदाणी ग्रीन Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, QoQ)

  • मुनाफा 21% बढ़ा, 256 करोड़ से बढ़कर 310 करोड़ रुपये

  • आय 9% बढ़ी, 2,311 करोड़ से बढ़कर 2,527 करोड़ रुपये

  • EBITDA 5% बढ़ा, 1,742 करोड़ से बढ़कर 1,834 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 75.4% से घटकर 72.6%

गो फैशन Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • मुनाफा 13% घटा, 15 करोड़ से घटकर 13 करोड़ रुपये

  • आय 15% बढ़ी, 158 करोड़ से बढ़कर 182 करोड़ रुपये

  • EBIT 8% बढ़ा, 50 करोड़ से बढ़कर 54 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 31.52% से घटकर 29.65%

फर्स्टसोर्स Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, QoQ)

  • मुनाफा 3% बढ़ा, 12.9 करोड़ से बढ़कर 13.3 करोड़ रुपये

  • आय 5% बढ़ी, 1,597 करोड़ से बढ़कर 1,670 करोड़ रुपये

  • EBIT 7% बढ़ा, 171 करोड़ से बढ़कर 183 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 10.7% से बढ़कर 10.95%

रिकॉर्ड ऊंचाई पर सुप्रीम इंडस्ट्रीज

  • 5,149 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

  • शेयर में 6% से ज्यादा की तेजी

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को बड़ी गिरावट नजर आ रही है.

सेंसेक्स 1.12% गिरकर 73,764 पर कारोबार कर रहा है. इसके 3 शेयरों में खरीदारी और 27 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.93% चढ़कर 22,437 पर कारोबार कर रहा है. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 36 में बिकवाली है.

अधिकतर सेक्टर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी ऑयल एंड गैस में सबसे ज्यादा 1.44% की गिरावट है. IT 1.27% गिरा. रियल्टी में 1.38% की गिरावट है.

रेमंड Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • मुनाफा 17% बढ़ा, 196 करोड़ से बढ़कर 230 करोड़ रुपये

  • आय 21% बढ़ी, 2,150 करोड़ से बढ़कर 2,609 करोड़ रुपये

  • EBITDA 29% बढ़ा, 337 करोड़ से बढ़कर 436 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 15.66% से बढ़कर 16.71%

गोदरेज प्रॉपर्टीज Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • मुनाफा 5.31% बढ़ा, 453.87 करोड़ से बढ़कर 478.01 करोड़ रुपये

  • आय 13.38% घटी, 1646.27 करोड़ से घटकर 1426.09 करोड़ रुपये

  • EBITDA 64.52% घटा, 346.01 करोड़ से घटकर 122.75 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 21.01% से घटकर 8.6%

MRF Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • मुनाफा 16% बढ़ा, 341 करोड़ से बढ़कर 396 करोड़ रुपये

  • आय 9% बढ़ी, 5,842 करोड़ से बढ़कर 6,349 करोड़ रुपये

  • EBITDA 7% बढ़ा, 854 करोड़ से बढ़कर 912 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.61% से घटकर 14.36%

बोर्ड ने 194 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया

बजाज ऑटो MD ने मोटरसाइकिलों पर 28% GST को लेकर उठाए सवाल

बजाज ऑटो के MD राजीव बजाज ने मोटरसाइकिलों पर 28% GST वसूले जाने पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि मोटरसाइकिलों के दाम इतने ज्यादा हैं.

  • भारी भरकम टैक्स और कड़े रेगुलेशन मोटरसाइकिलों के दाम बढ़ने की वजह

  • मोटरसाइकिलों पर 28% GST लगता है, इसे घटाकर 18% करना चाहिए

  • 150CC मोटरसाइकिल पर ABS जैसी तकनीक जरूरत से ज्यादा है

  • 2-व्हीलर की बिक्री अब भी प्री-कोविड स्तर तक नहीं पहुंची है

1 महीने के निचले स्तर पर RIL

  • 2% से ज्यादा की गिरावट

  • 2,867 रुपये के निचले स्तर पर पहुंचा

सेंसेक्स दिन की ऊंचाई से 1,000 अंक फिसला

  • सेंसेक्स में 1% से ज्यादा की गिरावट

  • 74,000 के नीचे कर रहा कारोबार

4 महीने के निचले स्तर पर निफ्टी IT

1% से ज्यादा की गिरावट

बजाज ऑटो ने लॉन्च की पल्सर NS400Z

  • बजाज ऑटो ने अपनी नई पल्सर बाइक NS400Z लॉन्च की

  • इसकी कीमत 1.85 लाख रुपये होगी

  • 5,000 रुपये पर अब बुकिंग्स ओपन हैं

Source: Company

Source: NDTV Profit
Source: NDTV Profit

कोल इंडिया पर कोटक सिक्योरिटीज की राय

  • 17.4% डाउनसाइड पोटेंशियल के साथ 375 रुपये टारगेट प्राइस

  • ब्लेंडेड रियलाइजेशन में 5.8% (YoY) गिरावट के चलते वॉल्यूम ग्रोथ 8% (YoY)

  • ई-ऑक्शन प्रीमियम में घटता रियलाइजेशन और वॉल्यूम ग्रोथ पर असर

  • ~27GW कोयला-आधारित क्षमता के निर्माण से कंपनी को होगा फायदा

  • मौजूदा बेस पर कोल इंडिया की अर्निंग बढ़ने का अनुमान नहीं

बजाज ऑटो ने 1.8 करोड़ पल्सर गाड़ियां बेचीं

  • बजाज ऑटो ने 1.8 करोड़ पल्सर गाड़ियां बेचीं

  • 2001 में लॉन्च हुई पल्सर ब्रांड ने अब तक 10,000 करोड़ रुपये की कमाई की है

  • बजाज ऑटो हर 20वें सेकेंड में एक पल्सर गाड़ी बेचती है

Source: Media presentation

Source: NDTV Profit
Source: NDTV Profit

डाबर पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 515 रुपये किया

  • 14% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • इंडिया बिजनेस ग्रोथ में ओरल केयर का बड़ा योगदान

  • नेगेटिव ऑपरेटिंग लेवरेज की वजह से मार्जिन प्री-कोविड लेवल से कम

बजाज फाइनेंस पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 9,000 रुपये

  • BUY रेटिंग

  • RBI ने बैन अनुमान से पहले हटाया

  • FY25 के आउटलुक में सुधार

  • Q4FY24 में PBT में ~4% की गिरावट

  • Q4 में न्यू लोन बुक में 0.8 मिलियन और FY24 में 1.2 मिलियन की गिरावट

8 महीने की ऊंचाई से फिसला Ugro Capital

शेयर में करीब 3% की तेजी

कोल इंडिया पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 537 रुपये किया

  • 18.8% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कम ई-ऑक्शन प्राइस और ज्यादा ऑपरेटिंग कॉस्ट से भारी वॉल्यूम ऑफसेट

  • FY25 में एंप्लॉय कॉस्ट नॉर्मलाइज होगी

  • FY24–26e में पावर डिमांड में सुधार की वजह से 5% वॉल्यूम CAGR की उम्मीद

  • ज्यादा एंप्लॉय कॉस्ट की वजह से FY25e EBITDA में ~2% की कटौती

अदाणी पोर्ट्स पर Bernstein की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,500 रुपये

  • OUTPERFORM रेटिंग

  • सभी मेट्रिक्स पर गाइडेंस से बेहतर

  • ज्यादा कैपेक्स, बेहतर बैलेंस शीट क्वालिटी के बावजूद नेट डेट टू EBITDA घटाया

  • मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ

  • FY25 के लिए गाइडेंस अनुमान के मुताबिक

रिकॉर्ड ऊंचाई पर BHEL शेयर 

  • 318.30 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा शेयर

  • 7% से ज्यादा का उछाल

अदाणी पोर्ट्स पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,574 रुपये किया

  • 17% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY24 के लिए दस बंदरगाहों की कॉर्गो वॉल्यूम रिकॉर्ड स्तर पर रही

  • भारत का कुल पोर्ट पोर्टफोलियो 15 रहा

  • FY24–26 के दौरान रेवेन्यू/EBITDA/ नेट प्रॉफिट ग्रोथ 12%/17%/21% रहने की उम्मीद

  • FY25 में मुंद्रा बंदरगाह की वॉल्यूम 200 MMT से ज्यादा रहने की उम्मीद

अंबुजा सीमेंट्स पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 767 रुपये

  • 22% डाउनसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • बेहतर कैपेक्स प्लान्स की वजह से पॉजिटिव

  • Q4 EBITDA ब्रोकरेज के अनुमान से 12% कम

  • कंपनी के केपैक्स प्रोग्राम की ऑपरेटिंग कैश फ्लो से होगी फंडिंग

ऑटो सेल आंकड़ों पर सिटी की राय

M&M

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,890 रुपये

  • 13% डाउनसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • फेस्टिव सीजन की वजह से ट्रैक्टर वॉल्यूम बेहतर

  • ट्रैक्टर वॉल्यूम में 47% MoM की बढ़ोतरी

  • रबी की फसल से ट्रैक्टर डिमांड बढ़ी

  • हाल ही में लॉन्च XUV 3XO से करीबी अवधि में वॉल्यूम को सपोर्ट मिलेगा

अशोक लेलैंड

  • शेयर का टारगेट प्राइस 215 रुपये

  • 7% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • MHCV ट्रक वॉल्यूम थोड़ी खराब

  • वॉल्यूम अनुमान से कम

  • MHCV ट्रक वॉल्यूम में 2% YoY और 44% MoM की गिरावट

  • बस वॉल्यूम 171% YoY बढ़ा

बजाज फाइनेंस पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 8,675 रुपये

  • BUY रेटिंग

  • BAF पर प्रतिबंध हटे

  • BAF दोबारा eCOM और इंस्टा EMI कार्ड में दोबारा लेंडिंग शुरू करेगा

  • नए लोन बुकिंग में Q4/FY24 में ~0.8 मिलियन/1.2 मिलियन की गिरावट

  • 4Q अर्निंग्स पर 4% असर

बजाज फाइनेंस में 10 महीने में सबसे ज्यादा तेजी

  • शेयर में 6% से ज्यादा का उछाल

  • RBI का बजाज फाइनेंस की eCOM और ऑनलाइन डिजिटल इंस्टा EMI कार्ड प्रोडक्ट्स से बैन हटाने के बाद आई तेजी

अदाणी पोर्ट्स पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 325 रुपये किया

  • 33% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • मजबूत FY25 कैपेक्स गाइडेंस से मीडियम टर्म में बढ़ेगी ग्रोथ

  • हाल के नतीजों में लॉजिस्टिक्स बिजनेस में मजबूती दिखी

  • वैल्यूएशन 16x EV/EBITDA पर

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी

22,787.70 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा निफ्टी

बाजार में तेजी

भारतीय शेयर बाजार में तेजी नजर आ रही है.

सेंसेक्स 0.58% चढ़कर 75,045 पर कारोबार कर रहा है. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 8 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.57% चढ़कर 22,777 पर कारोबार कर रहा है. इसके 38 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली है.

अधिकतर सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. बैंक में 0.67%, ऑटो में 0.52% की तेजी है. मेटल 0.72% चढ़ा. IT में 0.18% की गिरावट है.

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को प्री-ओपन में कमजोर नजर आया

  • सेंसेक्स 0.54% या 405 अंक चढ़कर 75,016 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.52% या 118 अंक चढ़कर 22,766 पर पहुंचा

Source: Exchanges

कोल इंडिया पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 460 रुपये

  • 1.8% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • EBITDA अनुमान से कम, ई-ऑक्शन वॉल्यूम घटना और ज्यादा एंप्लॉय खर्च वजह

  • ई-ऑक्शन प्राइस एक दायरे में रहेगा

  • FY24 डिविडेंड 25.5 रुपये/ शेयर, उम्मीद के मुताबिक

  • 43% पेआउट

रुपया मजबूत होकर खुला

  • शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे चढ़कर 83.40 रुपये पर खुला

  • गुरुवार को ये 83.47 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

कोल इंडिया पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 550 रुपये

  • BUY रेटिंग

  • Q4 के लिए ई-ऑक्शन प्रीमियम 65.7%, उम्मीद से ज्यादा

  • फुल ईयर एंप्लॉय कॉस्ट 48,800 रुपये, मैनेजमेंट गाइडेंस से ज्यादा

  • गिरते प्रीमियम को लेकर चिंताएं

Nuvoco Vistas पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 325 रुपये

  • 2% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • वॉल्यूम की जगह वैल्यू पर फोकस करने से पूर्व में कम सेल्स ग्रोथ

  • Q4 में ट्रेड सेल्स का शेयर 74%, 3Q में 73% था

  • FY25-26 EBITDA अनुमान को 1-4% घटाया

  • शेयर 10-15x EV/EBITDA से कम ट्रेड करने की उम्मीद

अंबुजा सीमेंट्स पर सिटी की राय

  • कंपनी को डाउनग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस 675 रुपये

  • 8% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • Q4 स्टैंडअलोन EBITDA ज्यादा लागत की वजह से अनुमान से कम

  • मैनेजमेंट को यूटिलाइजेशन बढ़ने की उम्मीद

  • शेयर में पिछले साल के दौरान 60% की तेजी

  • FY25/26 कंसोलिडेटेड EBITDA/t अनुमान को बढ़ाकर 1310/1380 रुपये किया

एशियाई बाजार में तेजी

एशियाई बाजार में तेजी

नोट: जापान, मेनलैंड चाइना में आज बाजार बंद

खबरों में शेयर

  • Bajaj Finance: RBI ने कंपनी के eCOM और ऑनलाइन डिजिटल इंस्टा EMI कार्ड प्रोडक्ट्स से तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध हटा दिया है.

  • Adani Energy: कंपनी ने 13.15 करोड़ रुपये में विंडसन प्रोजेक्ट के साथ पोइंटलीप प्रोजेक्ट को खरीदने के लिए करार किया है.

  • Max Estates: कंपनी की एक सब्सिडियरी ने गुरुग्राम में एक रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए एग्रीमेंट किया है, जिसमें 9,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के डेवलपमेंट की संभावना है.

  • Mazagon Dock Shipbuilders: कंपनी को तीन हाइब्रिड पावर्ड जहाज बनाने के लिए 42 मिलियन डॉलर का एक इंटरनेशनल ऑर्डर मिला है.

  • TVS Holdings: कंपनी एमराल्ड हैवन रियल्टी में बचा हुआ 10.74% हिस्सा भी खरीदेगी, इसके लिए कंपनी 41.16 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

राहुल गांधी रायबरेली से लड़ेंगे चुनाव

  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे

  • राहुल वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं

  • अमेठी से कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा को लोकसभा चुनाव का ट‍िकट द‍िया

  • प्रियंका गांधी के लोकसभा चुनाव लड़ने के कयासों पर रोक लगी

Also Read: Lok Sabha Elections 2024: रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से किशोरी लाल शर्मा लड़ेंगे चुनाव

अमेरिकी बाजार में तेजी

गुरुवार को अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए

  • डाओ जोंस 0.85% चढ़कर 38,225.66 पर बंद

  • S&P 0.91% चढ़कर 5,064.20 पर बंद

  • नैस्डेक 1.51% चढ़कर 15,840.96 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.35 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.58% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.16% चढ़कर $83.80/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रू़ड 0.19% चढ़कर $79.10/बैरल पर

लेखक राघव वाधवा
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
2 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
3 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
4 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
5 FIIs ने की 2,169 करोड़ रुपये की बिकवाली, केजरीवाल के खिलाफ NIA की जांच